गर्मियों में स्किन जितनी जल्दी पसीने से भीगती है, उतनी ही जल्दी मेकअप बह जाता है। ऐसे में हैवी और डार्क लिपस्टिक न सिर्फ ओवर लगती है, बल्कि चेहरे को थका हुआ भी दिखाती है।
लेकिन अब ब्यूटी एक्सपर्ट्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स सॉफ्ट और लाइट लिप शेड्स (Lipstick Shades) की सलाह दे रहे हैं, जो गर्मियों में ग्लोइंग लुक देने के साथ-साथ काफी कंफर्टेबल भी हैं।

गर्मियों के लिए क्यों परफेक्ट हैं सॉफ्ट लिपस्टिक शेड्स?
गर्मी में हर कोई चाहता है ऐसा मेकअप जो हल्का हो, टिके और पसीने के साथ भी मेल खा जाए। लाइट टोन वाली लिपस्टिक इस मामले में परफेक्ट चॉइस मानी जाती है। ब्यूटी एक्सपर्ट्स के मुताबिक गर्मियों में न्यूड, पीच, रोज़ और बेबी पिंक जैसे शेड्स न सिर्फ चेहरे को फ्रेश लुक देते हैं, बल्कि स्किन के नैचुरल टोन को भी बेहतर दिखाते हैं। ये शेड्स कॉलेज गर्ल्स से लेकर ऑफिस गोइंग वुमन तक सबकी फर्स्ट चॉइस बन चुके हैं।
लाइट लिपस्टिक शेड्स सबसे ज़्यादा पसंद किए जा रहे
1. न्यूड रोज़: अगर आपको ऐसा शेड चाहिए जो हर आउटफिट के साथ सूट करे, तो न्यूड रोज़ बेस्ट ऑप्शन है। ये प्रोफेशनल लुक से लेकर पार्टी लुक तक सबके लिए काम करता है।
2. सॉफ्ट पीच: ये शेड गर्मियों में एक नैचुरल ब्राइटनेस लाता है। इसे लगाने पर चेहरा और भी फ्रेश और क्लीन दिखता है।
3. बेबी पिंक: अगर आप मासूम और यंग लुक चाहती हैं, तो बेबी पिंक शेड ज़रूर ट्राय करें। ये हर स्किन टोन पर अच्छा लगता है।
4. कोरल: रेड और ऑरेंज का कूल कॉम्बो वाला कोरल शेड समर लुक के लिए ट्रेंडी है। ये लुक को काफी एलीगेंट बना देता है।
5. म्यूटेड मोव: थोड़ा क्लासी, थोड़ा एलिगेंट और बहुत ही सटल – ये शेड गर्मियों में नया फेवरेट बन रहा है।
सोशल मीडिया पर क्यों छाए हुए हैं सॉफ्ट कलर लिपशेड्स?
इंस्टाग्राम, यूट्यूब और रील्स पर अगर आप ब्यूटी ब्लॉगर्स की रील्स देखेंगे, तो ज़्यादातर उन्हीं को सॉफ्ट पिंक, न्यूड ब्राउन और पीच शेड्स लगाते देखेंगे। ब्यूटी इंफ्लुएंसर मलविका सितलानी और श्रेया जैन भी गर्मियों में सटल लिप्स की बात कर चुकी हैं। उनके मुताबिक ये शेड्स कैमरा फ्रेंडली भी होते हैं और पूरे मेकअप को बैलेंस करते हैं। यूज़र्स का कहना है कि इन लाइट शेड्स को बिना हैवी मेकअप के भी लगाया जा सकता है और ये स्किन को हैवी नहीं लगते। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर इन शेड्स की डिमांड काफी बढ़ गई है।
गर्मियों में लिपस्टिक टिकाऊ और फ्रेश कैसे रखें?
- सबसे पहले लिप्स को एक्सफोलिएट करें।
- फिर लिप बाम लगाएं ताकि होंठ सॉफ्ट रहें।
- अब लिप प्राइमर या कंसीलर की हल्की परत लगाएं।
- इसके बाद चुना हुआ लाइट शेड लगाएं और अंत में थोड़ा ट्रांसलूसेंट पाउडर या लिप सेटर इस्तेमाल करें।
- मैट फिनिश वाली लिपस्टिक गर्मियों में ज़्यादा टिकती है और पसीने के कारण फैलती नहीं।