ऑफिस जाने वाले लोगों को अक्सर इस बात की चिंता सताती है कि वह अपने लुक्स को लेकर क्या नया ट्राई करें। रोजाना ऑफिस जाने के लिए अलग-अलग आउटफिट और उन्हें स्टाइल करने के अलग तरीके की जरूरत पड़ती है। अगर हम इन चीजों के साथ अपडेट ना रहें तो बोरिंग नजर आ सकते हैं।
जैसे-जैसे मौसम बदलता है वैसे-वैसे फैशन में भी बदलाव देखने को मिलता है। फिलहाल गर्मियों का मौसम चल रहा है और अगर आपको भी कपड़ों की टेंशन सता रही है कि ऑफिस जाने के लिए आपको कौन से आउटफिट चुनना चाहिए। तो हम आपको कुछ स्टाइलिश कुर्तियां बताते हैं। इन्हें पहनकर आप कूल और खूबसूरत नजर आ सकती हैं।

कॉटन स्ट्रेट कुर्ती (Summer Style Kurti)
ऑफिस गोइंग गर्ल्स के पास कॉटन की स्ट्रेट कट कुर्ती जरूर होनी चाहिए। यह एक ऐसा फैब्रिक है जो गर्मियों के मौसम में सबसे ज्यादा राहत देने का काम करता है। आप अपनी सिंपल कॉटन कुर्ती को पैंट या फिर जींस के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह आपको स्टाइलिश लुक देने के साथ त्वचा तक हवा पहुंचाने का काम भी करेगी जिससे आप फ्रेश महसूस करेंगे। आप प्लेन कलर या हल्के प्रिंट की कुर्ती प्लाजो के साथ भी पहन सकते हैं।
प्रिंटेड ए लाइन कुर्ती
अगर आपको सिंपल लेकिन थोड़ा सा डिजाइनर लुक चाहिए तो इस तरह की कुर्तियां बेस्ट रहेगी। यह देखने में भी खूबसूरत लगती है और गर्मियों में कंफर्टेबल रखने का काम भी करती है। इसमें आपको फ्लोरल से लेकर ज्योमैट्रिक प्रिंट बहुत आसानी से मिल जाएगी।
पेस्टल कलर कुर्ती
हल्के रंगों का चालान इन दिनों काफी ज्यादा बढ़ गया है। वहीं गर्मियों के मौसम में लाइट रंग हमें कूल रखने का काम करते हैं। अपने ऑफिस के लिए आप पेस्टल शेड्स की कुर्तियां चुन सकती हैं। इसमें बेबी पिंक, लैवेंडर, पिच और मिंट ग्रीन जैसे कलर परफेक्ट लगेंगे। ये आपको प्रोफेशनल लुक देने के साथ फ्रेश बनाए रखने का काम करने वाले हैं।
शॉर्ट स्टाइल कुर्ती
इन दिनों शॉर्ट कुर्ती का चलन काफी ज्यादा बढ़ गया है। जिन लोगों को थोड़ा वेस्टर्न टच चाहिए वह इस तरह की कुर्तियां पहन सकती हैं। ये आपको परफेक्ट प्रोफेशनल लुक देने के साथ एलिगेंट बनाएगी। इसमें आपको फ्रंट बटन और बेल्ट सभी तरह की वैरायटी मिल जाएगी।
स्लीवलेस कुर्ती
अगर आप स्लीवलेस आउटफिट पहनना पसंद करती हैं तो ऑफिस के हिसाब से कुछ प्लेन स्लीवलेस कुर्तियां भी खरीदी जा सकती है। हल्के कपड़े में बनी ये कुर्तियां आपको गर्मी में कंफर्टेबल और मॉडर्न लुक देने का काम करेगी। अगर आप चाहे तो इनके साथ लाइट जैकेट या कॉटन की श्रग पहन सकती हैं।