Astro Tips : अक्सर ट्रेन में सफर करने के दौरान प्लेटफार्म पर, बस स्टैंड पर या फिर कई बार घर पर मांगलिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं। उस दौरान किन्नरें आती रहती है, जिन्हें ट्रांसजेंडर भी कहा जाता है। ऐसी मान्यता है कि किन्नर द्वारा दिए गए आशीर्वाद से जीवन में बरकत आती है। लोग इनका आशीर्वाद पाने के लिए इनके पास जाते हैं।
कहते हैं कि उनके मुंह में सरस्वती का वास होता है। किन्नरों का उल्लेख हिंदू पौराणिक कथाओं में भी पाया जाता है। महाभारत में शिखंडी ने अर्जुन को भी इसमें पितामह को हराने में मदद की थी।
किन्नर को मिला आशीर्वाद
वहीं, रामायण में भगवान श्री राम ने अपने वनवास के दौरान किन्नर को आशीर्वाद दिया था। तभी से ही उनका समाज में विशेष स्थान है। किन्नर को भगवान शिव के अर्धनारीश्वर रूप से भी जोड़ा जाता है।
बदल सकता है आपकी किस्मत
ऐसे में यदि किन्नर से पाया हुआ 1 का सिक्का भी आपकी ग्रहों की दिशा और दशा दोनों को बदलकर रख सकती है। उनके आशीर्वाद में इतनी शक्ति होती है कि लोग उनके आशीर्वाद पर आने को तरसते हैं। जब उनके घर पर शादी-ब्याह होता है। यह फिर बच्चे जन्म लेते हैं, तो किन्नर को बुलाया जाता है और उनसे नए जोड़े या फिर नवजात शिशु को आशीर्वाद दिलवाया जाता है। इससे घर वाले खुश होकर उन्हें नेक भी देते हैं।
मां लक्ष्मी की मिलती है कृपा
यदि किन्नर से आपको एक का सिक्का भी मिल जाए, तो आपकी किस्मत खुल जाएगी। साथ ही धन की बरसात भी होगी। धार्मिक मान्यताओं में ऐसा कहा गया है कि किन्नर को कभी भी यदि आप पैसा देते हैं। तो उनसे ₹1 का सिक्का वापस मांग ले और उसे एक कपड़े में बांधकर अपने पास रखना इसको पर्स या फिर तिजोरी में रखने से माता लक्ष्मी की कृपा आपपर हमेशा बनी रहेगी।
(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। MP Breaking News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है।)