Psychological facts related to love : प्यार एक ऐसी भावना है, जो किसी की भी ज़िंदगी को खूबसूरत बना देती है। प्यार में पड़े हुए व्यक्ति को दुनिया की हर शै हसीन लगती है। वो कभी खुद को आसमान में उड़ता हुआ महसूस करता है तो कभी फूलों की वादियों के बीच पाता है। ये सारे अहसास हमें हमारा दिमाग करा रहा होता है। असल में इन जज्बातों के पीछे हमारा मनोविज्ञान काम करता है। प्यार को लेकर मनोविज्ञान में कई तरह की रिसर्च हुई है और उसके कई अलग अलग नतीजे सामने आए हैं। कुछ बातें तो ऐसी हैं जो हमें चौंका देती हैं। आज हम प्यार से जुड़े ऐसे ही कुछ दिलचस्प मनोवैज्ञानिक तथ्यों के बारे में जानेंगे।
प्यार से जुड़े मनोवैज्ञानिक तथ्य
- एक शोध के मुताबिक हम किसी को पसंद करते हैं या नहीं ये तय करने में हमारा दिमाग सिर्फ 4 मिनट का समय लेता है।
- जब आप किसी के प्रेम मे हों या उसे बहुत पसंद करते हैं तो उसके टेक्स्ट मैसेज में आपको उसकी आवाज़ सुनाई देने लगती है।
- अगर आप किसी के साथ ज्यादा बात करेंगे तो उसके साथ प्यार में पड़ने की संभावना अधिक हो जाती है।
- एक सर्वे के मुताबिक अच्छे शरीर की तुलना में अच्छे चेहरे को ज्यादा आकर्षक माना जाता है।
- शोध में प्रमाणित हुआ है कि प्यार में पड़े हुए व्यक्ति की कार्यक्षमता प्रभावित होती है और वो अच्छे से अपना काम नहीं कर पाता। ऐसा इसलिए कि उसका ध्यान कहीं और लगा रहता है।
- मनोविज्ञान के मुताबिक हम प्यार को जितना छिपाने की कोशिश करेंगे, वो उतना ही उजागर होगा।
- जब हम अपने प्रिय व्यक्ति को देखते हैं तो हमारी आंखों की पुतलियां 45 फीसदी तक बढ़ जाती हैं।
- अगर हमारा प्रिय हमारी उपेक्षा करता है तो हमें दर्द महसूस होता है। ऐसे समय हमारा दिमाग में वही रसायन का स्त्राव होता है जो किसी तरह की चोट लगने पर होता है।
- एक शोध के मुताबिक चोट लगने पर या तकलीफ होने पर अपने प्रेमी या प्रेमिका की तस्वीर देखने से राहत महसूस होती है।
- एक रिसर्च के अनुसार अगर दो लोग एक दूसरे से प्यार करते हैं तो सिर्फ 3 मिनट एक दूसरे की आंखों में देखने पर उनके दिल साथ धड़कने शुरु कर देते हैं।
(डिस्क्लेमर : ये लेख विभिन्न स्त्रोतों से प्राप्त जानकारियों पर आधारित है। हम इसे लेकर किसी तरह का दावा नहीं करते हैं।)