फैशन की दुनिया बहुत ही ज्यादा बड़ी है, यहां हमेशा नए-नए तरह के फैशनेबल कपड़े लोग पहनते हुए नजर आते हैं। इनमें से एक साड़ी भी है। साड़ी भारतीय परंपरा और संस्कृति को दर्शाती है। इसमें महिलाएं बहुत ही ज्यादा खूबसूरत और आकर्षक लगती हैं। साड़ियां भी कई तरह की होती हैं, जिनमें सिल्क साड़ी, कॉटन की साड़ी, कांजीवरम साड़ी, बनारसी साड़ी इत्यादि शामिल हैं।
ऐसे में आज हम आपको बनारसी साड़ी के बारे में बताएंगे, जो कि भारतीय संस्कृति और कारीगरी का एक प्रतीक है। यह हर उम्र की महिलाओं पर जचती है। किसी खास मौके में इस साड़ी को पहनने से आपको रॉयल लुक भी मिलता है। आजकल यह हल्के फैब्रिक और नए डिजाइन में आती हैं।
बनारसी साड़ी
ट्रेडिशनल फैशन का नाम लिया जाए तो सबसे पहले बनारसी साड़ी का ही जिक्र पाया जाता है। यह केवल एक कपड़ा नहीं, बल्कि इंडियन कल्चर, कारीगरी और शाही अंदाज का नमूना पेश करती है। इस साड़ी की खास बात यह है कि यह हर मौके, हर फैशन स्टाइल के साथ खूबसूरत लगती है। शादी-ब्याह से लेकर पार्टी तक, बनारसी साड़ी आपको रॉयल लुक देने का काम करती है। हालांकि, आजकल लड़कियां मॉडर्न और इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स पहनना पसंद करती हैं, वहीं बनारसी साड़ी भी उन्हें बहुत पसंद आती है। ऐसे में बनारसी साड़ी को वर्तमान के ट्रेंड के हिसाब से ढाल लिया गया है। हल्के फैब्रिक, मिनिमल डिजाइन और न्यू-एज कलर कॉम्बिनेशन फैशन लवर्स की पहली पसंद बन चुके हैं।
इतिहास रहा है पुराना
बनारसी साड़ी का इतिहास बहुत ही ज्यादा पुराना रहा है। पहले के ज़माने में यह बहुत अधिक एक्सपेंसिव हुआ करती थी, लेकिन अब यह हर रेंज में आपको मिल जाएगी। धीरे-धीरे इन साड़ियों की कारीगरी में भी बहुत सारे बदलाव किए गए हैं। ऐसे में आज हम आपको पांच तरह की बनारसी साड़ियों के बारे में बताएंगे। यदि आप इन्हें खरीदने जा रही हैं, तो आपको यह मालूम होना चाहिए कि आपको कौन सा फैब्रिक खरीदना है और कौन सा आपको रॉयल लुक दे सकता है।
बनारसी साड़ियों के प्रकार
- सबसे पहले हम आपको बनारसी चिनिया सिल्क के बारे में बताते हैं, जो कि रेशम के धागों से बनाई जाती है। यह बहुत ही ज्यादा महंगी नहीं आती, ऐसे में यदि आपका बजट कम है तो आप इसे अफॉर्ड कर सकती हैं। इसे खास मौकों पर पहना जा सकता है, जो आपको रॉयल लुक देगा। इसलिए बेझिझक बनारसी चिनिया सिल्क खरीद सकती हैं।
- आप चाहें तो कॉटन बनारसी भी खरीद सकती हैं, जो कि पूरी तरह से रेशम से बनाई जाती है। कारीगर इसे बारीकी से बुनकर तैयार करते हैं। इसका कपड़ा मजबूत और थोड़ा चमकीला होता है। यह पहनने में बहुत ही ज्यादा आरामदायक होती है। इसके बॉर्डर और आंचल पर जरी का काम किया रहता है, जिस कारण इसकी खूबसूरती और भी बढ़ जाती है। यदि आप शादी और पार्टी में रॉयल लुक चाहती हैं तो आप कॉटन बनारसी खरीद सकती हैं।
- इसके अलावा, आप बनारसी जूट सिल्क साड़ियां भी खरीद सकती हैं, जिसे बनाने में हाई क्वालिटी के रेशम का इस्तेमाल किया जाता है। यह दिखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगती है। दूर से ही इस साड़ी को देखकर पहचाना जा सकता है कि यह बनारसी साड़ी है। हर कोई आपके लुक की तारीफ करेगा। ऐसे में यदि आप महफिल का ध्यान अपनी ओर चाहती हैं तो आप जूट सिल्क बनारसी खरीद सकती हैं।
- आप चाहें तो ऑर्गेंजा बनारसी भी ले सकती हैं, जिसे टिशू बनारसी साड़ी भी कहा जाता है। इसे जरी और रेशम के इस्तेमाल से तैयार किया जाता है। यह पहनने में बहुत ही ज्यादा हल्की होती है। इसे पहनने के बाद बहुत ही बेहतरीन लुक मिलेगा। आप इसे शादी-ब्याह से लेकर छोटी सी पार्टी और त्योहार में भी पहन सकती हैं।
- आप चाहें तो सिल्क बनारसी साड़ी भी खरीद सकती हैं। इस गर्मी के मौसम में इसे पहना जा सकता है। इसे पहनकर बहुत ही आराम मिलेगा, क्योंकि यह बहुत ही ज्यादा वजन वाली साड़ी नहीं होती। इसे आप ऑफिस मीटिंग या पैरेंट्स-टीचर मीटिंग में भी पहनकर जा सकती हैं।





