Homemade Scrubs: त्वचा संबंधित समस्याएं न सिर्फ़ सुंदरता कम करती है बल्कि कहीं न कहीं हमारा कॉन्फिडेंस भी कम कर देती है. हर किसी की यही ख़्वाहिश होती है कि वह सबसे ज़्यादा सुंदर दिखे, उसके चेहरे पर कोई दाग़ धब्बे न हो, साथ ही साथ त्वचा हमेशा चमकती रहे. इसी के चलते लोग बाज़ार में मिलने वाले तरह तरह के महंगे-महंगे प्रोडेक्ट का इस्तेमाल करते हैं.
आजकल सोशल मीडिया पर इंफ्लुएंसर और मॉडल तरह तरह के प्रोडक्ट का प्रमोशन करते नज़र आते हैं, लोग इन्ही विज्ञापनों को देखकर, प्रोडक्ट ख़रीदने के लिए मजबूर हो जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन प्रोडक्ट में तरह तरह के कैमिकल पाए जाते हैं जिस वजह से कई बार ये त्वचा को ठीक करने की बजाय और भी ज़्यादा ख़राब कर देते हैं.

ड्राई स्किन वालों के लिए खतरनाक हैं ये होममेड स्क्रब (Homemade Scrubs)
इसके अलावा कई लोग घरेलू नुस्ख़े भी आज़माते रहते हैं, घरेलू नुस्ख़े आजमाने से पहले हर व्यक्ति को त्वचा का नॉलेज होना बहुत ज़रूरी होता है, हर व्यक्ति की त्वचा अलग होती हैं इसलिए ज़रूरी नहीं है कि जो घरेलू नुस्ख़ा किसी और को सूट कर रहा है वह आपको भी करें, आज हम ख़ासतौर पर ड्राई स्किन वालों के बारे में जानेंगे. आज हम आपको इस आर्टिकल के ज़रिये बताएँगे की ड्राई स्किन वाले लोगों को कौन से घरेलू नुस्खों को नहीं अपनाना चाहिए, तो चलिए फिर बिना देर करते हुए जान लेते हैं.
नमक और निम्बू
ड्राई स्किन वाले लोगों को कभी भी उस तरह के घरेलू नुस्ख़े को नहीं अपनाना चाहिए जिसमें नमक और निम्बू मिलाया जाता हो. अक्सर कई लोग घरेलू स्क्रब बनाने के दौरान नींबू का इस्तेमाल ज़रूर करते हैं, लेकिन अगर आपकी त्वचा ड्राई है, तो आपको यह गलती बिलकुल नहीं करनी चाहिए. निम्बू में ऐसीडिक मात्रा काफ़ी पाई जाती है. इसे सीधे स्क्रीन पर लगाने से त्वचा का नेचुरल ग्लो ख़त्म हो सकता है साथ ही साथ नैचरल ऑइल भी ख़त्म हो सकता है. इसके अलावा ड्राई स्किन वाले लोगों को कभी भी स्क्रब या फिर घरेलू नुस्ख़े में नमक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह आपकी स्किन को इरिटेट बना सकता है. अगर आपकी त्वचा ड्राई है और आप चाहते हैं कि आप घरेलू नुस्ख़े या फिर स्क्रब का इस्तेमाल करें तो नींबू और नमक की बजाए आप अपने स्क्रैपबुक में शहद या फिर कच्चे दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं.
कॉफी
अगर आपकी स्किन ड्राई है, और आप भी लोगों के देखा-देखी कॉफ़ी का स्क्रब अपनी त्वचा पर इस्तेमाल करते हैं, तो अब इस गलती को करने से बचे. दरअसल, कॉफ़ी ग्राउंड का टेक्सचर काफ़ी दरदरा होता है, जिससे से ड्राई स्किन पर लगाना ख़तरनाक हो सकता है. कॉफी का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा और भी ज़्यादा रूखी और बेजान बन सकती है. कॉफी का इस्तेमाल करने की बजाय आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. कई बार आप लोगों को लगता होगा कि घरेलू चीज़ें तो हमेशा चेहरे के लिए फ़ायदेमंद होती है तो फिर ये नुक़सानदायक क्यों? दरअसल, इस बात में कोई श़क नहीं है कि घरेलू चीज़ें फ़ायदेमंद होती है लेकिन घरेलू चीज़ों का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले ख़ुद की त्वचा को समझना बहुत ज़रूरी होता है, जब आप अपनी त्वचा को अच्छे से समझ पाएंगे तो आप उसे अनुसार ही घरेलू नुस्खों को अपनाएंगे और आप देखेंगे कि आपकी त्वचा धीरे धीरे अच्छी होने लगी है.