1 जनवरी 2022 से बदलेंगे बैंक के ये महत्वपूर्ण नियम, आमजन के जेब पर बढ़ेगा खर्च

suspected-arrested-from-hotel-in-bhopal

नई दिल्ली, डेस्क रिपो।र्ट नए साल में Bank में RBI कई बड़े बदलाव होंगे। इनमें डेबिट या क्रेडिट कार्डधारक (Debit & Credit Card) 2022 में एक बड़ा बदलाव देखने के लिए तैयार हैं। RBI ने देश भर के सार्वजनिक और निजी बैंकों के लिए एटीएम (ATM) से निकासी पर शुल्क बढ़ाने का फैसला किया है। अब ग्राहक द्वारा मुफ्त मासिक सीमा समाप्त होने के बाद बढ़े हुए शुल्क लागू होंगे।

इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने टोकनाइजेशन (tokenization) पर बड़ा फैसला लिया है। RBI ने ग्राहकों की सुविधा के लिए कार्ड टोकनाइजेशन सिस्टम (tokenization system) की डेडलाइन को 30 जून 2022 तक के लिए बढ़ा दिया है। RBI ने गुरुवार को इसके लिए एक सर्कुलर जारी किया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi