अपने घर को सुंदर और खूबसूरत बनाने के लिए लोग होम इंटीरियर डिजाइन ढूंढते रहते हैं, जिसके हर साल नए ट्रेंड्स आते हैं। इससे घरों को और भी अधिक स्टाइलिश बनाया जा सकता है। यदि आप भी अपने घर को नया लुक देने का प्लान बना रहे हैं या फिर नया घर बनवाने की तैयारी में हैं और उसका इंटीरियर आकर्षक बनाना चाहते हैं, तो आज का आर्टिकल आपके लिए है।
आज हम आपको 2025 में चल रहे इंटीरियर डिजाइन के ट्रेंड्स के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको नेचुरल एलिमेंट्स, मिनिमलिस्ट अप्रोच और टेक इनबिल्ट होम्स का प्रभाव देखने को मिलेगा।
मिलेगा आकर्षक लुक
यह आपके घर को मॉडर्न और ट्रेंडी लुक देगा। इसके लिए आपको इंटीरियर डिजाइन ट्रेंड्स को फॉलो करना है, जो आपके लिए परफेक्ट हो सकते हैं। इसके बाद आपके घर आने वाला हर एक मेहमान आपसे इसका राज जानना चाहेगा। आइए जानते हैं कि आखिर घर को मॉडर्न और ट्रेंडी लुक कैसे दिया जा सकता है।
फॉलो करें ये ट्रेंड
- आप चाहें तो अपने घर को बायोफिलिक डिजाइन के तौर पर तैयार कर सकते हैं, जिसमें इनडोर प्लांट्स, वुडन फिनिशिंग और नेचुरल लाइटिंग शामिल रहेगा। यह आपके घर को शांतिपूर्ण और एनवायरमेंट फ्रेंडली बनाएगा। यह ट्रेंड साल 2025 में बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
- घर को ट्रेंडी लुक देने के लिए आप न्यूट्रल और वॉर्म कलर पैलेट को फॉलो कर सकते हैं, जिसमें टेराकोटा, ऑलिव ग्रीन, बेज और ब्राउन शेड्स का उपयोग हो सकता है, जो घर को एलिगेंट लुक देने का काम करेगा, जिससे यह देखने में बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव लगेगा।
- इन दिनों वर्क फ्रॉम होम का कल्चर तेज रफ्तार पर है। कोरोना काल के बाद से हर कंपनी अपने कर्मचारियों को घर बैठे काम करने की अनुमति देती है। ऐसे में आप अपने घर को मल्टी फंक्शनल बना सकते हैं, जिसमें फोल्डेबल डेस्क, कन्वर्टिबल फर्नीचर और मॉड्यूलर स्टोरेज सॉल्यूशन शामिल होगा। यह आपके घर को ट्रेंडी लुक देने के साथ-साथ आपको काम करने के दौरान भी आराम प्रदान करेगा।
- घर में अधिक सुविधा उपलब्ध हो, साथ ही यह आधुनिक बने, इसके लिए आप स्मार्ट होम टेक्नोलॉजी ट्रिक को अपना सकते हैं, जिसके तहत आपके इंटीरियर डिजाइन में होम ऑटोमेशन, वॉयस कंट्रोल्ड लाइटिंग, स्मार्ट एप्लायंसेज और एनर्जी एफिशिएंट सिस्टम शामिल रहेगा। यह इंटीग्रेशन आपके घर को स्मार्ट लुक प्रदान करेगा।
- कुछ लोगों को घर में बहुत अधिक स्पेस पसंद होता है। ऐसे में आप अधिक खुला और फ्रेश दिखाने के लिए बड़े विंडो, ग्लास डिवाइडर और ओपन किचन लेआउट के ट्रेंड को फॉलो कर सकते हैं, जिससे घर में नेचुरल लाइट आएगी। साथ ही वेंटिलेशन बेहतर होगा, जिससे आपको घुटन भी महसूस नहीं होगी और आप खुद को एनर्जेटिक भी महसूस करेंगे।
(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है। MP Breaking News किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है।)





