Lipstick Shades: किसी भी मौके पर जब हम तैयार होते हैं तो अपने आउटफिट, फुटवियर और मेकअप जैसी चीजों पर बहुत ध्यान देते हैं। हम जिस तरह के कपड़े पहन रहे हैं हम अपना मेकअप भी वैसा ही रखना चाहते हैं ताकि हम खूबसूरत नजर आएं। मेकअप हमारे चेहरे के सुंदरता को कई गुना बढ़ाने का काम करता है। यही वजह है कि यह लड़कियों की फेवरेट चीज है।
मेकअप कोई सा भी हो लेकिन वह तब परफेक्ट लगता है जब लिपिस्टिक का सही शेड चुना जाता है। जब तक लिपस्टिक और आउटफिट एक दूसरे से मेल नहीं खाते तब तक खूबसूरत दिखना मुश्किल है। मार्केट में आजकल लिपस्टिक के कई सारे शेड मिलते हैं जो आपको खूबसूरत बनाने का काम करेंगे। आजकल अगर हम मार्केट में लिपस्टिक लेने जाएंगे वहां कई सारे शेड मिल जाते हैं। वैरायटी इतनी ज्यादा होती है कि हम देखकर कंफ्यूज हो सकते हैं।
आउटफिट के लिए लिपस्टिक शेड (Lipstick Shades)
लड़कियां शॉपिंग करने तो बहुत शौक से जाती हैं लेकिन जब बात लिपस्टिक लेने की आती है तो वह अक्सर सोच में पड़ जाती है कि किस आउटफिट के साथ उन्हें किस तरह की लिपस्टिक कैरी करनी चाहिए। अगर आपको भी इसी बात का कंफ्यूजन है तो चलिए हम आपको कुछ शानदार लिपस्टिक शेड बताते हैं।
ब्राउन आउटफिट
अगर आप ब्राउन रंग का आउटफिट पहन रही हैं, चाहे वह वेस्टर्न ड्रेस हो, सूट या फिर साड़ी इसके साथ टेराकोटा और न्यूड पीच शेड परफेक्ट लगेगा। यह रंग आपको सॉफ्ट और एलिगेंट लुक देने का काम करेंगे। इनके साथ लिपलाइनर का उपयोग किया जा सकता है।
व्हाइट आउटफिट
अगर आप व्हाइट रंग का आउटफिट पहन रही हैं तो अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए सॉफ्ट पिंक, क्लासिक रेड और मॉव जैसे लिप शेड चुन सकती हैं। यह आपको बिल्कुल फ्रेश लुक देने का काम करेंगे। इन रंगों में आपको मैट लिपस्टिक चुनना होगी जो आपको परफेक्ट लुक देने का काम करेगी।
पीच आउटफिट
अगर आपके आउटफिट का रंग पीच तो आपको सॉफ्ट पिंक और न्यूड पिंक शेड इस्तेमाल करना चाहिए। यह आपको बहुत ही खूबसूरत लुक देने का काम करेगा। आप चाहे तो ग्लॉसी लुक भी क्रिएट कर सकती हैं। डार्क लिप लाइनर आपको और भी परफेक्ट बनाने का काम करेगा।