Thu, Dec 25, 2025

गर्मियों में कम पानी में उगने वाले ये पौधे, बढ़ा सकते हैं आपके घर की खूबसूरती और ठंडक

Written by:Bhawna Choubey
Published:
Last Updated:
गर्मियों में पानी की कमी से परेशान हैं? तो इन 5 पौधों को घर में लगाकर आप न सिर्फ घर की सुंदरता बढ़ा सकते हैं, बल्कि गर्मी में ठंडक भी पा सकते हैं। ये पौधे कम पानी में भी अच्छी तरह से बढ़ते हैं। जानें कौन से हैं ये पौधे।
गर्मियों में कम पानी में उगने वाले ये पौधे, बढ़ा सकते हैं आपके घर की खूबसूरती और ठंडक

गर्मियों में पानी की कमी एक सबसे बड़ी समस्या बन जाती है, इन दिनों में इंसानों को ही पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है, ऐसे में पौधों (Plant)  को पर्याप्त पानी देना तो दूर की बात है। लेकिन बिना पानी के पौधे मुरझा जाते हैं या फिर सूख जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ख़ास बातें ऐसे भी होते हैं जिन्हें कम पानी की आवश्यकता होती है, ये पौधे कम पानी में भी अपनी ख़ूबसूरती बनाए रखते हैं और घर की ठंडक को भी बढ़ाते हैं।

इन पौधों तो आप आसानी से अपने घर के अंदर या बाहर लगा सकते हैं। चलिए हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि ऐसे कौन कौन से पाते हैं जिन्हें आप गर्मी में आसानी से अपने कार्ड पर लगा सकते हैं आप इन पौधों में ज़्यादा पानी डालने की भी आवश्यकता नहीं है ना ही ज़्यादा देखभाल की आवश्यकता है।

एलोवेरा

एलोवेरा के पौधे को कंपाने की आवश्यकता होती है और यह अपने औषधीय गुणों के लिए मशहूर है। गर्मी के मौसम में लुटेरों का उपयोग स्किन को ठंडक पहुँचाने के लिए किया जाता है। यह पौधा आसानी से घर के अंदर भी उगाया जा सकता है, इस वादे को हल्की धूप की आवश्यकता होती है और पानी भी कम लगता है।

स्नेक प्लांट

स्नेक प्लांट को वास्कोवीया और मोटे पत्तो वाले प्लांट के नाम से भी जाना जाता है। यह पौधा कम पानी में आसानी से उधर जाता है, इस पौधे को ज़्यादा देखभाल की आवश्यकता नहीं होती है। इस पौधे को घर के अंदर और बाहर दोनों जगहों पर लगाया जा सकता है, जिससे आपके कमरे का माहौल और ताजगी से भरा रह सकता है।

कैक्टस

कैक्टस एक ऐसा पौधा है जिसे कम से कम पानी की ज़रूरत होती है। ये पौधा कम पानी में भी अच्छे से बढ़ जाता है। गर्मी में अपनी सुंदरता बनाए रखता है, अगर आप कम पानी में अच्छी तरह से उगने वाले पौधे की तलाश में है तो कैक्टस एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है।

जेड प्लांट

जेड प्लांट को पैसों का पेड़ कहा जाता है। क्योंकि ऐसा माना जाता है कि यह घर में धन लाने का काम करता है। यह पौधा कम पानी में आसानी से हो जाता है, इसे कम देखभाल की आवश्यकता होती है। जेड प्लांट के गहरे हरे पत्ते घर की सुंदरता बढ़ाते हैं और इसे लगाकर आप घर में सकारात्मक ऊर्जा भी महसूस कर सकते हैं।