मैरिड लाइफ को खूबसूरत बनाएंगी ये बातें, पार्टनर संग मजबूत होगा रिश्ता

Relationship Tips: विश्वास के बिना किसी भी रिश्ते का टिक पाना बहुत मुश्किल होता है। अगर रिश्ते में दोनों ही तरफ से बराबर प्यार और विश्वास मिलता है, तो रिश्ता हमेशा बरकरार रहता है। आजकल के इस दौर में रिश्ता बनाना बहुत आसान होता है, लेकिन उस रिश्ते को उम्र भर निभाना उतना ही कठिन होता हैं। आजकल लोग शादी तो आसानी से कर लेते हैं लेकिन निभा नहीं पाते हैं। मैरिड लाइफ कपल में हमेशा कुछ चीजें अहम भूमिका निभाती हैं जिसमें समय, प्यार, केयर और रिस्पेक्ट आदि शामिल है। हर व्यक्ति को अपने लाइफ पार्टनर से इन चीजों की उम्मीद रहती है और जब यह चीजें नहीं मिल पाती है, तो रिश्तों में दरार आना शुरू हो जाती है। यही कारण है कि आजकल शादी तो आसानी से हो जाती है लेकिन रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल पाता है।

अगर आप अपने लाइफ पार्टनर को हमेशा खुश रखना चाहते हैं और अपनी मैरिड लाइफ को सक्सेसफुल बनाना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए इस लेख के द्वारा कुछ ऐसे रिलेशनशिप टिप्स लेकर आए हैं। जिन्हें अपनाकर आप अपनी शादीशुदा जिंदगी को बहुत खूबसूरत बना सकते हैं, तो चलिए जानते हैं।

अपनी Married Life को ऐसे बनाएं खूबसूरत

अक्सर मैरिड कपल पति-पत्नी होने की वजह से अपने रिश्तों में कई प्रकार के कायदे और कानून बना लेते हैं, ऐसा करना गलत नहीं है लेकिन अपने पार्टनर को समझने के लिए और अपने रिश्ते को खूबसूरत बनाने के लिए हसबैंड वाइफ होने के साथ अपने पार्टनर को दोस्त भी बनाएं। अपने पार्टनर के साथ दोस्त की तरह हंसी-मजाक करें और पुरानी बातें शेयर करें।

एक दूसरे को समय दें

आजकल की इस भागदौड़ वाली जिंदगी में पति-पत्नी एक दूसरे के लिए समय ही नहीं निकाल पाते हैं। खासतौर पर ऐसा तब होता है, जब दोनों ही पार्टनर जॉब कर रहे होते हैं, लेकिन आपको अपनी इस व्यस्त जिंदगी में अपने पार्टनर के लिए समय निकालना है। कोशिश करें कि हफ्ते के एक दिन घूमे- फिरें और एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें।

हमेशा मोटिवेट करें

अपने पार्टनर को हमेशा उसके काम के लिए मोटिवेट करें। उसे अपना पूरा सपोर्ट दें। ऐसा करने से बॉन्डिंग स्ट्रांग बनती है। कभी भी किसी भी काम के लिए महिला-पुरुष ना करें। घर का काम भी मिलकर करें। ऐसा करने से रिश्ता मजबूत बनता है।

एक दूसरे की तारीफ करें

तारीफ सुनना किसे पसंद नहीं होता हैं। महिला हो या पुरुष तारीफ दोनों को अपनी तारीफ सुनना बहुत पसंद होता है। लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि आप झूठी तारीफ करें। अपने पार्टनर के द्वारा किए गए अच्छे कामों की तारीफ करें, उनके अपीरियंस की प्रशंसा करें। ऐसा करने से रिश्ते में प्यार बना रहता है।

हेल्दी डिबेट करें

अपने पार्टनर से बहस करने की वजह हेल्दी बातचीत करें। घर से लेकर बाहर सभी मुद्दों पर पॉजिटिव डिबेट करें। अपने विचार व्यक्त करें और सामने वाले के भी विचार पूरी निष्ठा के साथ सुनें। ऐसा करने से एक दूसरे के प्रति समझ बढ़ती है। किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए बेहतर कम्युनिकेशन बहुत जरूरी होता है।

एक दूसरे का ख्याल रखें

अक्सर कई शादीशुदा रिश्तों में देखा जाता है हमेशा महिला ही पुरुष का खानपान से लेकर स्वास्थ्य तक का ध्यान रखती हैं। लेकिन दोनों ही पार्टनर को एक दूसरे की छोटी-बड़ी सभी बातों का ध्यान रखना चाहिए। दोनों को ही एक दूसरे के खान-पान और स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। ऐसा करने से रिश्ता जिंदगी भर बरकरार रहता है।


About Author
भावना चौबे

भावना चौबे

इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है। इसी ताकत को बरकरार रखने के लिए मैं हर रोज पत्रकारिता के नए-नए पहलुओं को समझती और सीखती हूं। मैंने श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन इंदौर से बीए स्नातक किया है। अपनी रुचि को आगे बढ़ाते हुए, मैं अब DAVV यूनिवर्सिटी में इसी विषय में स्नातकोत्तर कर रही हूं। पत्रकारिता का यह सफर अभी शुरू हुआ है, लेकिन मैं इसमें आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हूं। मुझे कंटेंट राइटिंग, कॉपी राइटिंग और वॉइस ओवर का अच्छा ज्ञान है। मुझे मनोरंजन, जीवनशैली और धर्म जैसे विषयों पर लिखना अच्छा लगता है। मेरा मानना है कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है। यह समाज को सच दिखाने और लोगों को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। मैं अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करूंगी।

Other Latest News