Lips Care Tips : सभी लोगों के होंठों का रंग अलग-अलग होता है। किसी के पिंक होते हैं तो किसी के डार्क कलर के। लेकिन हर कोई पिंक होंठ पाना चाहता है। इसके लिए लोग तरह तरह के प्रोडक्ट्स और घरेलु नुस्खें भी अपनाते हैं लेकिन उन्हें फायदा देखने को नहीं मिलता है। अगर आपके होंठ काले या डार्क रंग के हैं और आप उसे लाइट पिंक बनाना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं इन्हें अपना कर आप अपने होठों को गुलाबी बना सकते हैं। चलिए जानते हैं टिप्स –
होंठों को गुलाबी बनती है ये टिप्स
शुगर स्क्रब
काले और डार्क होठों को का गुलाबी बनाने के लिए आप एक चम्मच शहद में चीनी मिलाकर लिप्स पर उसका स्क्रब करें। ऐसा करने से आपके होठों की डेड स्किन खत्म होगी और होंठ मुलायम बनने के साथ गुलाबी बन जाएंगे।
चुकंदर
चुकंदर भी होठों को गुलाबी और मुलायम बनाने में सबसे ज्यादा मदद करता है। आप चुकंदर के रस को निकाल कर उसे फ्रीजर में जमाने के लिए रख दें। उसके बाद एक हफ्ते तक लगातार अपने होंठ पर उसे लगाएं। ऐसा करने से आपके होंठ गुलाबी होने लगेंगे।
टूथब्रश स्क्रब
अपने होठों के डेड स्किन और काले रंग को खत्म करने के लिए टूथब्रश को गिला करके उसे अपने होठों पर घिसना शुरू करें। आपको धीरे-धीरे अपने होठों को ब्रश से घिसना है। ऐसा आपको रोजाना करना है आपको काफी ज्यादा फायदे देखने को मिलेंगे।
नारियल तेल
नारियल का तेल अगर आप रोजाना अपने होठों पर लगाएंगे तो आपके होंठ नेचुरल गुलाबी रंग के हो जाएंगे। इतना ही नहीं नारियल का तेल होता को सॉफ्ट बनाने में भी मदद करता है।
7 से 8 गिलास पानी
रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से भी हॉट का काला रंग साफ होने लगता है और वह हाइड्रेट रहने के साथ-साथ गुलाबी रंग के हो जाते हैं। इसके लिए आपको एक दिन में काम से कम 7 से 8 गिलास पानी जरूर पीना चाहिए।
Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News नहीं करता।