मीडियम स्किन टोन वाली लड़कियों के लिए सही लिपस्टिक शेड (Lipstick Shades) ढूंढना कभी-कभी काफी कन्फ्यूजिंग हो सकता है। बहुत लाइट शेड चेहरे को फीका बना देते हैं और बहुत डार्क शेड ओवरपावरिंग लग सकते हैं। ऐसे में ज़रूरत है कुछ ऐसे परफेक्ट शेड्स की जो स्किन टोन के साथ बैलेंस बना सकें।
चाहे बात ऑफिस मीटिंग की हो या किसी खास पार्टी की, एक सही लिपस्टिक शेड आपके लुक को पूरी तरह बदल सकता है। अगर आपने अपनी स्किन टोन के हिसाब से एक ग्लैमरस डार्क शेड चुन लिया, तो आप हर मौके पर स्टनिंग दिख सकती हैं। आइए जानें ऐसे ही कुछ शेड्स जो मीडियम स्किन टोन पर बेहद खूबसूरत लगते हैं।

मीडियम स्किन टोन पर कौन-से लिपस्टिक शेड्स सबसे ज्यादा खिलते हैं?
अगर आपकी स्किन ना बहुत फेयर है और ना ही बहुत डार्क, यानी कि मीडियम टोन है, तो आपको कुछ ऐसे लिपस्टिक शेड्स ट्राय करने चाहिए जो आपकी स्किन के साथ नेचुरली ब्लेंड हो जाएं और चेहरे पर अलग ही ग्लो लाएं। खासतौर पर डार्क शेड्स आपके लुक को और भी ज्यादा परफेक्ट बना सकते हैं।
बरगंडी और प्लम शेड
बरगंडी और प्लम जैसे गहरे शेड्स मीडियम स्किन टोन पर बहुत खूबसूरत लगते हैं। ये शेड्स चेहरे को रिच और एलीगेंट लुक देते हैं। अगर आपको थोड़ा ड्रमैटिक लुक चाहिए, तो प्लम शेड्स आपके लिए एकदम परफेक्ट रहेंगे। बरगंडी शेड पार्टी वियर ड्रेस के साथ खास तौर पर कमाल करता है। ये दोनों शेड्स न सिर्फ आपके होंठों को हाईलाइट करते हैं, बल्कि पूरे फेस को एक स्ट्रॉन्ग डिफिनिशन भी देते हैं।
वाइन रेड का जादू
वाइन रेड एक ऐसा शेड है जो हर लड़की के मेकअप किट में होना चाहिए। खासकर मीडियम स्किन टोन पर ये शेड बेहद खूबसूरत लगता है। इस शेड की सबसे खास बात ये है कि यह दिन और रात दोनों समय के लिए सूटेबल होता है। अगर आपको डिनर पार्टी या वेडिंग फंक्शन में जाना है, तो ये शेड आपके लुक को बेहद स्टनिंग बना देगा।
वाइन रेड शेड का एक और फायदा ये है कि ये दांतों को भी ज्यादा सफेद दिखाता है और आपके चेहरे को फ्रेश और फुल ऑफ लाइफ लुक देता है। आप इसे सिंपल आउटफिट के साथ भी ट्राय कर सकती हैं, इससे आपका मेकअप लुक और भी ज्यादा फोकस में आ जाएगा।
मीडियम स्किन टोन के लिए ब्राउन और ब्रिक रेड
ब्राउन और ब्रिक रेड शेड्स उन महिलाओं के लिए बेस्ट हैं जो रोजमर्रा के लुक में थोड़ा सा बोल्ड टच देना चाहती हैं। ये शेड्स मीडियम स्किन पर बेहद नैचुरल लगते हैं और ऑफिस या डे टाइम लुक के लिए एकदम परफेक्ट हैं।
ब्रिक रेड थोड़ा ऑरेंजिश अंडरटोन के साथ आता है, जो इंडियन स्किन टोन को खूबसूरती से कॉम्प्लिमेंट करता है। वहीं ब्राउन शेड आपको एक मैच्योर और ग्रेसफुल लुक देता है। अगर आपको मिनिमल मेकअप पसंद है लेकिन लिप्स को हाईलाइट करना चाहती हैं, तो ये दोनों शेड्स आपकी ब्यूटी रूटीन में जरूर होने चाहिए।
डार्क लिपस्टिक लगाते समय ध्यान रखें
- लिपस्टिक लगाने से पहले लिप्स को स्क्रब और मॉइश्चराइज जरूर करें।
- डार्क शेड लगाने से पहले न्यूड लिप लाइनर से आउटलाइन बनाएं।
- लिपस्टिक को हमेशा ब्रश से लगाएं ताकि शेड और भी नेचुरल लगे।
- अगर आपको मेटालिक लुक चाहिए, तो ऊपर से थोड़ा लिप ग्लॉस भी अप्लाई कर सकती हैं।