भारत में एक से बढ़कर एक घूमने वाली जगह है, जहां जाने के लिए लोग पहले से ही प्लानिंग कर लेते हैं। बहुत ही जल्द बच्चों की स्कूल में छुट्टियां पड़ने वाली है। ऐसे में वह फैमिली टूर प्लान करते हैं। कुछ लोगों को बाय रोड जाना पसंद होता है, तो कुछ लोग ट्रेन के माध्यम से भी जाते हैं। इसके लिए वह पहले से ही इंटरनेट पर एडवेंचर्स स्थान खोजने लगते हैं, जहां वह मस्ती करने के साथ ही अपनी यात्रा को यादगार बन सके। आज हम आपको एक ऐसे स्थान के बारे में बताएंगे, जो बेहद खूबसूरत है। यहां बॉलीवुड के मशहूर गाने की भी शूटिंग हो चुकी है।
यहां देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग पहुंचते हैं। दक्षिण भारत की बात करें, तो यहां घूमने के लिए बहुत सारी जगह है, जो कि लोगों को आकर्षित करते हैं।

ऊटी (Ooty)
दरअसल, हम ऊटी के बारे में बात कर रहे हैं, जो नीलगिरी की सुंदर वादियों के बीच बसा हुआ है। यहां की सुंदरता मंत्रमुग्ध कर देने वाली है, जहां दूर दराज से लोग पहुंचते हैं। यहां पर आप सनसेट और सनराइज व्यू के साथ वोटिंग का लुफ्त उठा सकते हैं। यह जगह कपल डेस्टिनेशन के तौर पर भी फेमस हो रहा है। अधिकतर नए नवेले कपल यहां घूमने के लिए पहुंचते हैं।
घूमें ये जगह
ट्रैकिंग लवर यहां जाने के बाद डोड्डाबेट्टा पिक जा सकते हैं। इसके अलावा, यहां का मुरुगन मंदिर भी काफी ज्यादा प्रसिद्ध है, जहां मां पार्वती और भगवान शिव के पुत्र कार्तिकेय की पूजा की जाती है। यह अपने साथ कई सारे इतिहास समेटे हुए है। इसके अलावा, आप यहां पर कामराज सागर लेक जा सकते हैं, जो ब्लू पानी वाला लेक है। यह अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है।
फिल्मों की हो चुकी है शूटिंग
आपके यहां पर टॉय ट्रेन से जाना होगा। खास कर लोग यहां पर टॉय ट्रेन का ही आनंद उठाने पहुंचते हैं। बता दें कि यहां पर बॉलीवुड का मशहूर गाना छैया छैया की शूटिंग हुई थी, जो कि आज भी लोगों की प्लेलिस्ट में टॉप पर शामिल होता है।