इंटरनेट (Internet) एक ऐसा माध्यम है, जिससे हम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को एक्सेस कर पाते हैं। इंटरनेट की सहायता से ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, कोई भी साइट आदि आसानी से चलाई जाती है। हर देश में इसका नेटवर्क फैल चुका है। आलम यह है कि लोग इंटरनेट के बिना एक पल भी नहीं रह पाते हैं। बिना इंटरनेट के आजकल मोबाइल फोन भी डब्बा है। एंड्रॉयड फोन में इंटरनेट की सहायता से हम सारे फाइल्स को एक स्थान से दूसरे स्थान भेजने का कार्य भी करते हैं। इसके अलावा, फोटोस, वीडियो भी अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ शेयर किया जाता है, जो कि इंटरनेट से ही पॉसिबल है।
भारत की बात करें, तो यहां इंटरनेट यूजर्स की संख्या हर साल बढ़ती ही जा रही है। सबसे सस्ते इंटरनेट के मामले में हमारा देश तीसरे स्थान पर है।

सबसे महंगा इंटरनेट देने वाला देश
हालांकि, आज के आर्टिकल में हम आपको उस देश के बारे में बताएंगे, जो कि सबसे महंगा इंटरनेट देता है। 1GB डेटा की कीमत सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे, इसलिए इसे दुनिया में सबसे महंगा इंटरनेट देने वाले देश के रूप में जाना जाता है। दरअसल, इसका नाम फॉकलैंड आइसलैंड है। वर्ल्ड ऑफ़ स्टेटिस्टिक्स की रिपोर्ट के अनुसार, फॉकलैंड आइसलैंड में 1GB डेटा 40.58 यानी 3340 में मिलता है। यहां के लोग बहुत ही सोच समझकर डाटा खर्च करते हैं। हालांकि, देश में लोगों की इनकम भी उसी अनुसार है, इसलिए यहां रहने वाले स्थानीय नागरिक इन डाटा पाक को आसानी से एफर्ट कर सकते हैं।
अन्य देशों में कीमत
बात करें पाकिस्तान की, तो यहां 1GB डेटा की कीमत करीब 29.98 रुपए है, जबकि इटली में 1GB डेटा की कीमत 7.48 रुपए,जापान में इसकी कीमत करीब 317.4 रुपए है। वहीं, बात करें अमेरिका की, तो यहां की 5 टेलीकॉम कंपनियों का 1GB का डाटा प्लान लगभग 818 रुपए से लेकर 1600 रुपए के बीच है। इतना महंगा इंटरनेट होने के बावजूद फॉकलैंड आइसलैंड के लोग इसका बेधड़क इस्तेमाल करते हैं। भारत की अपेक्षा यहां बहुत अधिक इंटरनेट का इस्तेमाल किया जाता है। इतना महंगा डाटा पैक होने के बावजूद लोग इसे खरीदने से पीछे नहीं हटते हैं।