सड़क एक ऐसा माध्यम है, जो एक स्थान से दूसरे स्थान को जोड़ता है। वाहन चालकों के समय को बचाने, एक राज्य से दूसरे राज्य को कनेक्टिविटी देने के लिए हाईवे और एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। भारत में एक-से-बढ़कर एक हाईवे और एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं, ताकि कनेक्टिविटी अच्छी हो जाती है। कुछ लोगों को सड़क से देश और दुनिया एक्सप्लोर करने का बहुत शौक होता है। ऐसे में वह ऐसी एडवेंचरस सड़कों की तलाश करते हैं, जो रहस्याओं से भरी हो और काफी यादगार हो। आज हम आपको दुनिया की सबसे लंबी सड़क के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि बहुत मशहूर भी है।
दुनिया के इस हाइवे पर कर चलते-चलते पेट्रोल खत्म हो जाएगा, लेकिन यह हाईवे खत्म नहीं होती। यह हाईवे 14 देश को कवर करता है। यहां 1 या 2 दिन में सफर खत्म नहीं होता, बल्कि कई महीने लग जाते हैं।

पैन अमेरिकन हाईवे (Pan-American Highway)
दरअसल, दुनिया की सबसे लंबी सड़क का नाम पैन अमेरिकन हाईवे है, जो कि अमेरिका से शुरू होकर दक्षिण अमेरिका के अर्जेंटीना तक जाता है। इसकी लंबाई 30000 मील है। इस हाईवे पर चलते हुए आप 14 देश की सैर कर सकते हैं। लंबाई के कारण इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जा चुका है। इस सड़क की खासियत यह है कि यह बिल्कुल सीधी है। 30000 मील के इस सफर में आपको कोई भी टर्न या कट नहीं मिलता है। इस पर चलते हुए बस आप आगे की ओर चलते ही जाएंगे। इस हाइवे पर सफर करना हर किसी का सपना होता है। यह जितना अधिक खूबसूरत है, उतना ही ज्यादा आकर्षित है। यहां हर साल हजारों की संख्या में लोग लॉन्ग ड्राइव के लिए निकलते हैं। इसका रखरखाव स्पेशल टीम द्वारा किया जाता है।
इतने दिन में पूरा होगा सफर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यदि आप प्रतिदिन 500 किलोमीटर की यात्रा करते हैं, तब इस सफर को 2 महीने में पूरा किया जा सकता है। इसे यूएस, पेरू, पनामा, निकारागुआ, मैक्सिको, होंडुरस, गुआटमाला, अल सल्वाडोर, कोस्टा रिका, कोलोंबिया, चिली, कनाडा, बोलिविया और अर्जेंटीना ने मिलकर बनवाया है। स्थानीय रिपोर्ट्स की मानें तो करीब 110 किलोमीटर का हिस्सा अभी तक पूरा नहीं हो पाया है, जो कि पनामा और कोलंबिया के बीच है। इस हिस्से को काफी खतरनाक माना जाता है और यहां के लोग इसे डारियन गैप कहते हैं।
आखिरी सड़क
बात करें अगर दुनिया के आखिरी सड़क की, तो यह किताब E-69 हाईवे को जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इसके आगे धरती खत्म हो जाती है। यहां पर आम आदमी को जाने की इजाजत नहीं होती है। कई सारे शोधों में यह दावा किया जा चुका है कि हाईवे के खत्म होते ही ग्लेशियर और समुद्र दिखाई देता है।