हर सफर के दौरान पेट करता है परेशान, इन टिप्स से जर्नी को बनाएं ‘हैप्पी जर्नी’

जीवनशैली,डेस्क रिपोर्ट। कुछ लोगों का पेट हमेशा उस वक्त धोखा देता है जब वो घर वालों से मिली हैप्पी जर्नी (Happy Journey) की शुभकामनाओं का शुक्रिया अदा कर सफर पर निकलते हैं। लेकिन जैसे ही सफर शुरू होता है, खाने और पानी में जरा सी ऊंच नीच होती है पेट हैप्पी जर्नी की सारी हैप्पीनेस खत्म कर देता है। उसके बाद खट्टी डकारें, उल्टी आने का डर, जी घबराना बस यही फीलिंग्स साथ में लग जाती हैं। ऐसे नाजुक पेट वालों को सफर पर जाने से कुछ दिन पहले और सफर के दौरान ही कुछ सावधानियां बरतना शुरू कर देना चाहिए। ताकि, सफर में पेट आपका पूरा साथ दे।

फल खाएं
सफर पर निकलने वाले हों तो फलों को अपनी डाइट में जगह दें। ब्रेकफास्ट में जितना फल हो सकें उतने खाएं। ये नियम सफर पर जान से पहले से लेकर सफर करते समय तक अपनाएं। जिस जगह घूमने जा रहे हैं उस जगह के स्थानीय फल भी खाएं। इससे आपका हाजमा अच्छा रहेगा। तो, पेट से संबंधित दूसरी बीमारियां भी नहीं होंगी।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”