Mother’s Day 2024: मां जो अपने बच्चों की खुशी के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर देती है। वो जिसे ममता की मूर्त कहा जाता है। उनके त्याग, प्रेम और समर्पण को सम्मानित करने के लिए ही मदर्स डे मनाया जाता है। हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मां के इस खास दिन मदर्स डे को मनाया जाता है। इस बार मदर्स डे आज यानी 12 मई को मनाया जा रहा है। आइए जानते है इस दिन को मनाने के पीछे का इतिहास।
इस साल 12 मई को मदर्स डे
मई महीने का दूसरा रविवार मां के इस खास दिन को मनाने के लिए जाना जाता है। चूकिं इस बार इस महीने का दूसरा रविवार 12 मई को पड़ रहा है। यहीं वजह है कि आज यानी 12 को मदर्स डे मनाया जा रहा है। आज के इस खास दिन पर सभी बच्चें अपनी मां के लिए इस दिन को खास बनाते है। इस दिन बच्चें अपनी मम्मी को गिफ्ट देते हैं, उनके दिन को और भी यादगार बनाने के लिए कहीं घूमने जाते हैं या फिर उनके लिए खाना तैयार करते है। जिससे मां उनके इस कोशिश से खुश हो जाएं।
कैसे हुई मदर्स डे को मनाने की शुरुआत?
मदर्स डे को मनाने की शुरुआत एना रीव्स जार्विस से जुड़ी है। इस दिन को मनाने के पीछे एक कहानी है दरअसल, एना अपनी मां एन रीव्स जार्विस को श्रद्धांजलि देना चाहती थीं। एना की मां, गृहयुद्ध के समय एक एक्टिविस्ट की तरह काम करती थीं। जिनकी साल 1904 में मृत्यु हो गई। अपनी मां की याद में एना ने उनकी पहली पुण्यतिथि पर वेस्ट वर्जिनिया में एक आयोजन किया, जिसमें उन्होंने ऐसी महिलाओं को बुलाया, जो मां बन चुकी थीं। इन महिलाओं को एना ने सफेद कार्नेशन दिए, जो उनकी मां के पसंदीदा फूल थे। इसी के बाद से उन्होंने फैसला किया कि अब हर साल वो इस दिन को धूम धाम से मनाएगी। जिसके बाद उन्होंने कई कैंपेन किए और आखिर में अमेरिकी राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन ने 1914 में हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे की तरह मनाने की घोषणा की।