कई बार ऐसा होता है कि हम बड़े प्यार से टमाटर का पौधा (Tomato Plant) लगाते हैं, हर दिन पानी देते हैं, धूप में रखते हैं, लेकिन नतीजा वही न फूल नजर आते हैं, न फल। पौधे में सिर्फ पत्तियां ही पत्तियां भरती जाती हैं। ऐसे में निराशा होना बिल्कुल लाज़मी है, क्योंकि मेहनत तो आप पूरी करते हैं, पर फल गायब!
असल में ये दिक्कत सिर्फ आपकी नहीं है, बहुत से लोगों के साथ होती है। और इसका सबसे बड़ा कारण होता है, मिट्टी में ज़रूरी पोषक तत्वों की कमी। अगर आप इस कमी को सही वक्त पर पहचान लें, तो फल और फूल की कमी को पूरा करना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं। और इसके लिए ज़रूरत है एक छोटे से उपाय की, कॉफी पाउडर। जी हां, वही जो आप रोज़ सुबह पीते हैं!
टमाटर की फसल के लिए रामबाण?
कॉफी पाउडर में मौजूद नाइट्रोजन, पोटैशियम और फॉस्फोरस जैसे पोषक तत्व टमाटर के पौधों की ग्रोथ में मदद करते हैं। ये न सिर्फ पौधे की जड़ों को मज़बूत बनाते हैं, बल्कि फल और फूल आने की प्रक्रिया को भी तेज करते हैं।
आप कॉफी पाउडर को सीधे गमले की मिट्टी में हल्के से मिलाकर या फिर उसे पानी में घोलकर स्प्रे के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे, मात्रा ज्यादा ना हो वरना मिट्टी में एसिडिटी बढ़ सकती है, जो पौधे को नुकसान पहुंचा सकती है।
घर में रखें इन बातों का ध्यान भी
- कोशिश करें कि पौधा रोज़ 5–6 घंटे की धूप पाए।
- हफ्ते में एक बार कम्पोस्ट या जैविक खाद दें।
- फूल आने के बाद हल्का पानी और कम नाइट्रोजन वाली खाद देना शुरू करें ताकि फल जल्दी बनने लगे।
कब दिखेगा असर और कितनी बार करें उपयोग?
कॉफी पाउडर का असर धीरे-धीरे दिखता है। अगर आप इसे हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करते हैं, तो लगभग 10–15 दिनों में पौधे में नई कोंपलें और फिर फूल आने की संभावना बढ़ जाती है।
विशेषज्ञों के मुताबिक, कॉफी ग्राउंड्स को सीधे डालने से बेहतर है कि आप उन्हें पहले 2-3 दिनों तक सुखा लें और फिर हल्की मात्रा में मिट्टी के साथ मिलाएं। इससे मिट्टी की क्वालिटी भी सुधरेगी और पौधा भी स्वस्थ रहेगा।





