पढ़ पढ़ कर भी कुछ याद नहीं कर पाता आपका बच्चा, डाइट में तुरंत शामिल करें ये चीजें

जीवनशैली, डेस्क रिपोर्ट। आपका बच्चा घंटों एक ही लेसन पर अटका रहता है. बार बार एक ही पाठ रटता है लेकिन कुछ ही देर बाद भूल जाता है, अगर आपके बच्चा का ये हाल है तो उसे घंटों सिर्फ पढ़ते रहने की सलाह की जगह डाइट में भी कुछ न्यूट्रिशन्स दीजिए, ताकि बच्चे का दिमाग तेज हो सके और वो पढ़ी हुई बातों को याद रख सके इस डाइट के लिए आपको कुछ एक्सट्रा एफर्ट्स भी नहीं करने हैं, आप बहुत आसानी से घर में आमतौर पर इस्तेमाल होने वाली चीजें, फल और सब्जियों से बच्चों की याद रखने की शक्ति बढ़ा सकते हैं बस बच्चे को उन चीजों को खाने की आदत डलवानी होगी।

यह भी पढ़े… UP Election : अखिलेश को फिर झटका, अब परिवार से जुड़ा ये सदस्य बनेगा भाजपाई


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”