Travel: आर्थिक राजधानी कहलाने वाला इंदौर मध्य प्रदेश का दिल है। खानपान के शौकीनों और इतिहास प्रेमियों के लिए यह किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यहां आपको प्राचीन मंदिरों से लेकर आधुनिक मॉल और स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड तक सब कुछ मिलेगा। अगर आप मध्य प्रदेश में अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इंदौर आपके लिए बेस्ट हो सकता है।
रिश्तों में प्यार को बनाए रखने के लिए घूमना बेहद जरूरी होता है। सिर्फ शादी के पहले ही नहीं शादी के बाद भी अपने रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए घूमना एक बेहतर ऑप्शन माना जाता है। घूमने से आप सिर्फ अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम ही स्पेंड नहीं कर पाएंगे बल्कि एक दूसरे को बेहतर तरीके से जान और समझ पाएंगे।
इंदौर में कहा घूमें
अगर आपको ऐसा महसूस हो रहा है कि आप अपने पार्टनर के साथ अच्छे से समय नहीं बिता पा रहे हैं तो एक छोटा सा ट्रिप जरूर प्लान करें। इंदौर जैसी जगहों पर आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक पल बिता सकते हैं और एक दूसरे के और करीब आ सकते हैं, तो चलिए जानते हैं कि इंदौर और इंदौर के आस पास में आप कहां-कहां घूमने जा सकते हैं।
इंदौर से मांडू का सफर
इंदौर से मांडू का सफर एक रोमांटिक एडवेंचर हो सकता है। हरे भरे खेतों, पहाड़ियों से होकर गुजरने वाला यह रास्ता आपको प्रकृति के और करीब ले जाएगा। मांडू के किले और महल इतिहास के पन्नों को जीवंत करते हैं। यहां आपको मांडू का इतिहास जानने का मौका मिलेगा। मांडू में जहाज महल बहुत ही प्रसिद्ध है इसका आकार बहुत अनोखा है। अगर आप इंदौर से अपने पार्टनर के साथ कुछ अलग और रोमांटिक करने की योजना बना रहे हैं तो मांडू एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। इस तरह की ट्रिप न सिर्फ आपके रिश्ते को मजबूत करेगी बल्कि एक अच्छा अनुभव भी प्रदान करेगी।
पिपलियापाला पार्क
अगर आप शोर वाली दुनिया से कुछ पल शांति के अपने पार्टनर के साथ बिताना चाहते हैं तो पिपलियापाला पार्क आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है। इस पार्क का मुगल गार्डन और फ्रेंच गार्डन हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देता है। इतना ही नहीं यहां का जलाशय पार्क की खूबसूरती को और भी अधिक बढ़ा देता है। अगर आप अपने पार्टनर के साथ थोड़ा क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं तो यह पार्क एकदम सही जगह है।
ग़ुलावत लोटस वैली
ग़ुलावत लोटस वैली इंदौर की सबसे प्रसिद्ध जगह में से एक मानी जाती है। प्रकृति प्रेमियों और खासकर कपल्स के लिए यह किसी स्वर्ग से काम नहीं है। यहां की झील ,हरे भरे पेड़ और खूबसूरत फूलों के बगीचे किसी को भी मोहित कर सकते हैं। ज्यादातर कपल्स यहां फोटोशूट और प्री वेडिंग सूट के लिए आते हैं। कपल्स यहां क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं। बोटिंग और झूले जैसी गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं। अगर आप इंदौर घूमने का प्लान बना ही रहे हैं तो यह जगह जाना ना भूले।
चोरल डैम
बारिश के बाद चारों ओर हरियाली छाई रहती है। ऐसे में इस वक्त इंदौर का मौसम भी बड़ा सुहावना है। बारिश के मौसम में जब चारों तरफ हरियाली छाई होती है तो चोरल डैम की खूबसूरती और भी निखर जाती है। अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक पल बिताने के लिए यह बहुत ही अच्छी जगह है। यहां का शांत वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता मन को शांति देती है और तनाव मुक्त महसूस कराती है। सुबह और शाम के समय यहां का नजारा और भी मनमोहक नजर आता है।