सस्ते में घूमें Thailand-Bangkok जैसी जगह, हनीमून के लिए है बेस्ट डेस्टिनेशन

Avatar
Published on -
Most Searched Destination In 2023

Thailand-Bangkok : थाईलैंड घूमने का सपना हर कोई देखता है। इन दिनों सबसे ज्यादा युवा पीढ़ी के लोग थाईलैंड जाने का प्लान बनाते हैं। लेकिन ट्रिप महंगी होने की वजह से कई बार प्लान कैंसल करना पड़ जाता है। ऐसे में अगर आप भी थाईलैंड जाने का सपना देखते हैं और सस्ते में यहां की ट्रिप करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका हैं। दरअसल, IRCTC ने अपने यात्रियों के लिए थाईलैंड का एक सस्ता टूर पैकेज पेश किया है।

ऐसे में अब कम खर्च में आप इस खूबसूरत डेस्टिनेशन की यात्रा कर सकते हैं। साथ ही विदेश यात्रा का सपना भी आपका पूरा हो जाएगा। आपको बता दे, जो टूर पैकेज पेश किया गया है उसमें थाइलैंड की मशहूर जगहों पर पर्यटकों को इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन द्वारा यात्रा करवाई जाएगी। खास बात ये है कि ये ट्रिप फ्लाइट मोड के जरिए होगी। चलिए जानते है इस यात्रा के बारे में सभी जानकारियां –

17 मार्च से शुरू होगी यात्रा – 

Thailand-Bangkok

IRCTC की तरफ से 17 मार्च 2023 को थाईलैंड घूमने के लिए ट्रिप की शुरुआत होगी जो 22 मार्च तक रहेगी। आप भी इस ट्रिप में अपने परिवार के साथ और दोस्तों के साथ जा सकते हैं। खास बात ये हैं कि आप हनीमून पर भी अपने लाइफपार्टनर को थाईलैंड ट्रिप करवा सकते हैं। इस टूर पैकेज का नाम डिलाइटफुल थाईलैंड एक्स लखनऊ NL008 है। इसमें आप 5 रात और 6 दिन एन्जॉय कर सकते हैं। लखनऊ एयरपोर्ट से ये यात्रा शुरू होगी और वहीं पर खत्म होगी। ये टूर पैकेज भी अन्य पैकेज की तरह ही है।

इतने रूपये का है पैकेज – 

इसमें आपको खाने की व्यवस्था फ्री और अन्य कई सुविधाएं मिल जाएगी। खास बात ये है कि इस पैकेज में आप थाईलैंड के साथ आसपास की जगह जैसे जेम्स गैलरी, बैंकाक का हाफडे सिटी टूर, चाओप्राया क्रूज, सफारी वल्र्ड, मरीन पार्क और सी लाइफ बैंकाक ओशिन पटाया में नांग नूच, ट्रापिकल गार्डन, अलकजार शो और कोरल भी घूम सकेंगे। इस पैकेज में दो लोग एक साथ ट्रेवल कर सकते हैं। इस टूर के लिए आपको सिर्फ 57200 रुपये प्रति व्यक्ति का देना होगा। अगर आपको इसके बारे में और जानकारियां चाहिए तो आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।

 

 


About Author
Avatar

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं। मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News