ऑफिस गोइंग गर्ल्स को हमेशा अपने लुक्स को लेकर कोई ना कोई नया एक्सपेरिमेंट करते हुए देखा जाता है। वह चाहती है कि वह हर मौके पर हर दिन खूबसूरत नजर आए इसलिए ट्रेंडी आउटफिट से लेकर फैशन से जुड़ी हर चीज को फॉलो करना चाहती हैं। आउटफिट तक तो ठीक है कि सभी लोग शॉपिंग करते रहते हैं। लेकिन बात जब हेयर स्टाइल की आती है तो कई बार हम एक ही तरह का हेयर स्टाइल करते-करते बोर हो जाते हैं।
हेयरस्टाइल एक ऐसी चीज है जो हमारी खूबसूरती को बढ़ाने का काम करती है। अगर अलग-अलग लुक में अलग-अलग लुक चाहिए तो हम बालों के साथ कई तरह के एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं। चलिए आज हम आपको कुछ अट्रैक्टिव हेयर स्टाइल्स बताते हैं जो डेली के हिसाब से परफेक्ट रहेगी।
स्लिक बन (Trendy Hairstyles)
अगर आपको वर्कप्लेस पर जाना है तो इस तरह का बन काफी परफेक्ट लगने वाला है। इससे आप बहुत आसानी से कंफर्टेबल होकर अपने सारे काम कर सकेंगे और बाल आपको बार-बार परेशान नहीं करेंगे।
ट्विस्टेड पोनीटेल
पोनीटेल सबसे कंफर्टेबल हेयर स्टाइल होती है। ऑफिस जाते समय आप पोनीटेल बनाकर अपने बालों के एक हिस्से के चारों ओर रैपिंग का नया स्टाइल बना सकते हैं। देखने में बहुत खूबसूरत लगेगी और आपको अट्रैक्टिव लुक देने का काम करेगी।
सॉफ्ट वेव्स
अगर आपको जल्दी से ऑफिस पहुंचना है और आपके बाल नेचुरली कर्ली दिखाई दे रहे हैं तो आपको केवल इन्हें शाइन करना होगा। कर्लिंग मशीन का उपयोग करके आप अपना खूबसूरत से बालों को और भी सुंदर बन सकती हैं।
फ्रेंच ब्रेड
यह एक ऐसा हेयर स्टाइल है जो आपकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ाने का काम करेगा। फिनिशिंग टच के साथ आप क्लासिक फ्रेंच ब्रेड बना सकते हैं जो मीटिंग है प्रेजेंटेशन के लिए बेस्ट रहेगी।
साइड बन
साइड लो बन भी आपको खूबसूरत दिखाने का काम करेगा। ये आरामदायक तो लगेगा ही इसमें आप स्टाइलिश भी नजर आएंगे। आपको केवल अपने बालों को इकट्ठा करके नीचे की तरफ इन्हें बांधना होगा।
सिंपल ब्रेड
ज्यादा मेहनत नहीं करना चाहती तो अपने बालों को सिंपल ब्रेड हेयर स्टाइल भी दे सकती हैं। सोबर सिंह गूंथी हुई चोटी आगे से निकले हुए बाल आपको खूबसूरत दिखाने का काम करेंगे।





