तुलसी का पौधा (Tulsi Plant) सिर्फ धार्मिक आस्था से जुड़ा नहीं है, बल्कि घर की पॉजिटिव एनर्जी और सेहत से भी गहराई से जुड़ा है। लेकिन अक्सर लोग शिकायत करते हैं कि उनके तुलसी के पौधे में पत्ते छोटे रह जाते हैं या पौधा बेजान सा लगने लगता है।
दरअसल, तुलसी को भी सही देखभाल और पोषण की ज़रूरत होती है। अगर सही तरीका अपनाया जाए, तो महज 1 रुपये में मिलने वाली घरेलू चीज़ से ही आप इसे घना, हरा-भरा और ताकतवर बना सकते हैं। आइए जानते हैं वो तरीका जो आपके तुलसी के पौधे की काया ही पलट सकता है।
तुलसी के पौधे को घना बनाने के देसी और असरदार उपाय
फिटकरी का पानी
तुलसी के पौधे में अगर छोटे या मुरझाए हुए पत्ते आ रहे हैं, तो फिटकरी (Alum) आपके बहुत काम आ सकती है। बाजार में एक रुपये में मिलने वाली फिटकरी को एक लीटर पानी में घोलकर सप्ताह में एक बार पौधे में डालें। यह मिट्टी में मौजूद हानिकारक कीटाणुओं को मारता है और जड़ों को मजबूत बनाता है। साथ ही, इससे तुलसी की ग्रोथ भी तेज होती है।
रोज़ाना धूप और सही पानी देने की जरूरत
तुलसी का पौधा ऐसी जगह रखें जहां कम से कम 4-5 घंटे की धूप जरूर मिलती हो। ज्यादा पानी देने से इसकी जड़ें सड़ सकती हैं, इसलिए सिर्फ मिट्टी सूखने पर ही पानी दें। साथ ही गमले में ड्रेनेज होना जरूरी है ताकि पानी जमा न हो।
नीम खली और छाछ से भी मिलेगा जबरदस्त रिज़ल्ट
फिटकरी के अलावा, महीने में एक बार नीम खली और छाछ को मिलाकर तुलसी के पौधे में डालने से भी बेहतरीन ग्रोथ देखने को मिलती है। यह एक नेचुरल फर्टिलाइज़र की तरह काम करता है जो पौधे की इम्यूनिटी बढ़ाता है और हरे-भरे पत्ते लाता है।





