MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

अब नहीं मुरझाएगी तुलसी, वॉटर स्प्रे नहीं, इस पाउडर में कीड़ों का इलाज छुपा है

Written by:Bhawna Choubey
Published:
अगर तुलसी के पौधे में जिद्दी कीड़े लग गए हैं तो सिर्फ पानी का छिड़काव करने से कोई फायदा नहीं मिलेगा। इसके लिए कुछ आसान और घरेलू पाउडर का इस्तेमाल बेहद असरदार होता है। ये पाउडर पौधे को सुरक्षित रखकर कीड़ों से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं।
अब नहीं मुरझाएगी तुलसी, वॉटर स्प्रे नहीं, इस पाउडर में कीड़ों का इलाज छुपा है

हर भारतीय घर में तुलसी का पौधा न सिर्फ धार्मिक महत्व रखता है बल्कि स्वास्थ्य की दृष्टि से भी बेहद खास होता है। लेकिन अक्सर लोगों की शिकायत रहती है कि तुलसी के पत्तों पर छोटे-छोटे जिद्दी कीड़े लग जाते हैं, जिनसे पौधा कमजोर और पीला पड़ने लगता है।

अब सवाल उठता है कि ऐसे कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए क्या करें? कई लोग वॉटर स्प्रे या साबुन के पानी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यह हमेशा कारगर साबित नहीं होता। ऐसे में घरेलू पाउडर का छिड़काव तुलसी को सुरक्षित और हरा-भरा बनाए रखने का आसान और प्राकृतिक तरीका है।

तुलसी के पौधे से कीड़े भगाने के आसान घरेलू पाउडर

1. हल्दी पाउडर का छिड़काव

हल्दी में एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। अगर तुलसी के पौधे की पत्तियों पर हल्का-सा हल्दी पाउडर छिड़क दिया जाए तो कीड़े जल्दी ही हटने लगते हैं। यह पत्तियों को नुकसान नहीं पहुँचाता और पौधे को भी स्वस्थ बनाए रखता है।

2. नीम पाउडर का उपयोग

नीम प्राकृतिक कीटनाशक माना जाता है। नीम के पत्तों को सुखाकर बनाए गए पाउडर का छिड़काव करने से तुलसी पर लगे कीड़े कुछ ही दिनों में खत्म हो जाते हैं। नीम का पाउडर पौधे की मिट्टी में मिलाने से भी कीड़ों के पनपने की संभावना कम हो जाती है।

3. राख का असर

चूल्हे या लकड़ी से बनी राख भी तुलसी के पौधे में लगे कीड़ों को भगाने में कारगर है। बस हल्की मात्रा में पत्तियों और मिट्टी पर राख छिड़क दें। यह कीड़ों को पौधे से चिपकने नहीं देती और तुलसी को हरा-भरा बनाए रखती है।

क्यों कारगर है ये पाउडर ट्रीटमेंट?

तुलसी पर कीड़े लगने की सबसे बड़ी वजह नमी और गीली मिट्टी होती है। ऐसे में पाउडर का छिड़काव पौधे को सूखा और सुरक्षित रखता है। इसके साथ ही ये घरेलू नुस्खे न केवल प्राकृतिक हैं बल्कि पौधे को किसी तरह का केमिकल नुकसान भी नहीं पहुंचाते। विशेषज्ञों का मानना है कि नियमित रूप से तुलसी की देखभाल और पाउडर ट्रीटमेंट से पौधा लंबे समय तक हरा-भरा और स्वस्थ रहता है।