MP Breaking News

Welcome

Sun, Dec 7, 2025

अनइवन स्किन टोन को मिनटों में करें गायब, पार्टी रेडी लुक के लिए अपनाएं ये उपाय

Written by:Bhawna Choubey
पार्टी के दिन डल और अनइवन स्किन आपका कॉन्फिडेंस न बिगाड़े। ऐसे आसान घरेलू उपाय, जो कुछ ही मिनटों में चेहरे को देंगे पार्टी-रेडी ग्लो और एक समान निखार।
अनइवन स्किन टोन को मिनटों में करें गायब, पार्टी रेडी लुक के लिए अपनाएं ये उपाय

कभी-कभी पार्टी से ठीक कुछ घंटे पहले जब आईने में चेहरा देखते हैं, तो लगता है कि स्किन पूरी तरह तैयार नहीं। चेहरा डल दिखाई देता है, पैचेज साफ नजर आते हैं और स्किन टोन (Uneven Skin Tone) असमान हो जाता है। ऐसे में पार्लर जाने का वक्त भी नहीं होता और मेकअप ठीक से सेट नहीं बैठता। लेकिन परेशान होने की कोई जरूरत नहीं कुछ आसान और असरदार क्विक स्किन फिक्सेस से आप मिनटों में पा सकती हैं ग्लोइंग, स्मूद और इवन टोन स्किन, वो भी घर बैठे।

अनइवन स्किन टोन को सुधारना मुश्किल नहीं है, बस सही तरीके और थोड़े से समय की जरूरत होती है। उनके अनुसार, पार्टी से पहले 15 से 20 मिनट का छोटा-सा स्किन केयर रूटीन आपकी त्वचा को तुरंत निखार सकता है। रिया बताती हैं कि घर में मौजूद कुछ साधारण चीज़ें जैसे बर्फ, चावल का आटा और मुल्तानी मिट्टी, आपकी स्किन को तुरंत चमकदार बना सकती हैं।

इंस्टेंट फ्रेशनेस और इवन टोन (Uneven Skin Tone)

अनइवन स्किन को तुरंत सुधारने का सबसे आसान तरीका है आइस थेरेपी। बर्फ को मुलायम कपड़े में लपेटकर चेहरे पर हल्के सर्कुलर मोशन में रगड़ें। इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, पोर्स टाइट होते हैं और रेडनेस कम होती है। यह तरीका चेहरे को तुरंत फ्रेश और ब्राइट बनाता है। खास बात यह है कि इसे आप सिर्फ 5–7 मिनट में कर सकते हैं और तुरंत महसूस करेंगे कि स्किन अधिक जवान और निखरी हुई दिख रही है।

घर का बना स्क्रब

घर में मौजूद सामग्री से आसानी से स्क्रब तैयार किया जा सकता है। एक चम्मच चावल के आटे में दही मिलाकर हल्का पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें और 2–3 मिनट बाद धो लें। यह स्क्रब डेड स्किन को हटाकर चेहरे की रंगत निखारता है और स्किन टोन को समान बनाता है। यह उपाय संवेदनशील स्किन वालों के लिए भी सुरक्षित और असरदार है।

फेस पैक से पाएं नैचुरल ग्लो

एक नैचुरल फेस पैक तैयार करने के लिए मुल्तानी मिट्टी, गुलाबजल और हल्दी मिलाएं। इसे चेहरे पर 10–15 मिनट लगाएं और फिर ठंडे पानी से धो लें। यह पैक न केवल टैनिंग और धब्बों को कम करता है, बल्कि स्किन को हेल्दी, रेडिएंट और स्मूद बनाता है। पैक के इस्तेमाल से मेकअप भी बेहतर सेट होता है और स्किन पूरे दिन फ्रेश नजर आती है।

हाइड्रेशन और मेकअप टिप्स

पार्टी से पहले खूब पानी पीना और हल्का मॉइस्चराइजर लगाना जरूरी है। इससे स्किन हाइड्रेटेड रहती है और डलनेस कम होती है। मेकअप करते समय प्राइमर का इस्तेमाल करें, जिससे फाउंडेशन इवन टोन और स्मूद दिखे। सही हाइड्रेशन और प्राइमिंग से आपका चेहरा मिनटों में पार्टी-रेडी बन जाता है, और मेकअप लंबे समय तक टिकता है।