सिंगल हैं तो इस वैलंटाइन्स डे खुद के साथ करें डेट, खुद से प्यार जताने के ये हैं सिंपल टिप्स

Amit Sengar
Updated on -

जीवनशैली,डेस्क रिपोर्ट। वैलंटाइन्स वीक शुरू हो चुका है बहुत जल्द वैलंटाइन्स डे (Valentines Day) भी आ जाएगा अगर आप भी सिंगल हैं तो 14 फरवरी को नजदीक आते देख चिंता जरूर हो रही होगी चिंता इस बात की कि आपके सभी हम उम्र अपने पार्टनर के साथ ये दिन बिता रहे हैं जबकि आप अब तक सिंगल है अब प्यार के दिन के नाम से मशहूर हो सके इस खान दिन आप क्या करेंगे अगर घर में अकेले बोर होने से और सिंगल होने के मलाल से उभरने के कई तरीकें हैं सबसे अच्छा तरीका है खुद से प्यार करें, खुद को डेट करें मोहब्बत के इस दिन का पूरा वक्त सिर्फ अपने साथ बिताएं और अपनी हर ख्वाहिश पूरी करें।

यह भी पढ़े…MPPEB : उम्मीदवारों के लिए बड़ी सूचना, एग्जामिनेशन बोर्ड ने नियम में किए बदलाव, आदेश जारी

अपनी पसंद का खाना बनाएं
हर बार जब कुछ बनाने की बात होती है तो अपने साथ के लोगों की फिक्र ज्यादा होती है वो क्या खाएंगे क्या पसंद करते हैं ये तमाम सवाल हमारी पसंद को परे धकेल देते हैं इस वैलंटाइन्स डे अपनी पसंद को सबसे ऊपर रखिए वो बनाइए जो आपको पसंद हो और अगर बनाना रास न आए तो वो चीजें ऑर्डर करें जो आपको खाना पसंद हैं।

यह भी पढ़े…सांसद प्रज्ञा ठाकुर को न्यूड वीडियो कॉल करने वाले जालसाज ने दी स्टाफ को ही धमकी..

अपने लिए शॉपिंग करें
अकेले शॉपिंग करने में कोई टेंशन न हो तो इस बार सिर्फ अपने लिए बाजार जाएं घर के लिए क्या चाहिए आपके साथ रूम शेयर करने वाले साथी को या घर के किसी सदस्य को क्या चाहिए, ये सारी फिक्र छोड़ दें बाजार जाकर सिर्फ वो सामान खरीदें जिसकी ख्वाहिश आपको लंबे समय से है।

यह भी पढ़े…Chocolate Day special :- घर पर बनाए चॉकलेट होगा खास , जाने घर पर कैसे बनाए चॉकलेट ?

खुद पर ध्यान दें
अगर बहुत समय से खुद की तरफ ध्यान नहीं दिया है तो वैलंटाइन्स डे पर खुद से जीभर कर प्यार करें आप लड़का हों या लड़की पर्सनल ग्रूमिंग सबका हक है तो इस वैलंटाइन्स डे किसी सैलून में कुछ वक्त बिताएं फेशियल कराएं या रिलेक्स होने के लिए मसाज लें।

यह भी पढ़े…MP School : कक्षा 1 से 8वीं तक के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर, परीक्षाओं पर आई बड़ी अपडेट

अपनी पसंद के कपड़े पहनें
सिंगल हैं तो किसी और के लिए तैयार होने की जरूरत नहीं है वैलंटाइन्स डे पर इस बात की चिंता भी छोड़ दें कि आप को कुछ भी पहनने से पहले किस किस की सलाह माननी है सब भूल जाइए वो पहनिए जो आपका दिल चाहता है और फिर खुद के साथ डेट पर जाइए।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News