कभी-कभी घर में पैसा आते हुए भी टिकता नहीं। सैलरी अच्छी है, कारोबार भी ठीक चल रहा है, लेकिन फिर भी महीने के अंत में जेब खाली रहती है और कर्ज का बोझ बढ़ता जाता है।
अगर आप भी ऐसी ही स्थिति का सामना कर रहे हैं, तो इसकी वजह सिर्फ आर्थिक प्लानिंग की कमी नहीं, बल्कि कुछ ऐसी आदतें हो सकती हैं जो रोज़ाना घर की सकारात्मक ऊर्जा को खत्म कर रही हैं। वास्तु शास्त्र (Vastu Tips) बताता है कि पुरुषों की कुछ आदतें आर्थिक परेशानी को बढ़ा सकती हैं। आइए जानते हैं वो कौन सी बातें हैं जिनसे बचना ज़रूरी है।

पैसे की कदर न करना
कई बार पुरुष छोटी-छोटी चीजों में बेवजह पैसा खर्च करते हैं। जैसे, गैरजरूरी शॉपिंग, दिखावे के लिए खर्च या छोटी-छोटी बातों पर कैश उड़ाना। वास्तु के अनुसार, जो इंसान लक्ष्मी की कद्र नहीं करता, वहां धन नहीं टिकता।
ज्योतिष मान्यता है कि जब कोई व्यक्ति पैसा आते ही उसे बेमतलब खर्च कर देता है, तो वह घर की ऊर्जा को असंतुलित करता है। इससे घर में दरिद्रता प्रवेश कर सकती है और कर्ज बढ़ता जाता है। ऐसे में ज़रूरी है कि हर पैसा सोच-समझकर खर्च किया जाए और ज़रूरत की चीज़ों को प्राथमिकता दी जाए।
जूठे बर्तन छोड़कर सोना भी ला सकता है आर्थिक संकट
बहुत से लोग रात को खाना खाने के बाद बर्तन किचन में जूठे छोड़ देते हैं। वास्तु शास्त्र में यह आदत बेहद अशुभ मानी गई है। खासकर पुरुष अगर इस बात पर ध्यान नहीं देते कि रसोई साफ-सुथरी हो, तो यह परिवार की समृद्धि को प्रभावित कर सकता है।
मान्यता है कि जूठे बर्तन में नकारात्मक ऊर्जा जम जाती है, और इससे मां लक्ष्मी का घर से निकलना तय होता है। रसोईघर को साफ रखना सिर्फ महिलाओं की ज़िम्मेदारी नहीं, पुरुषों को भी इस दिशा में सहयोग करना चाहिए ताकि घर में बरकत बनी रहे।
घर की दक्षिण दिशा गंदगी से भरना
वास्तु के अनुसार दक्षिण दिशा यम की दिशा मानी जाती है और यहां गंदगी या कबाड़ इकट्ठा करना आर्थिक रूप से भारी पड़ सकता है। कई बार पुरुष पुराने इलेक्ट्रॉनिक सामान या खराब फर्नीचर को घर के कोनों में जमा करके रख देते हैं।
यह आदत न सिर्फ घर के सौंदर्य को खराब करती है बल्कि धन प्रवाह को भी रोक देती है। विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि दक्षिण दिशा को हल्का और साफ रखें, वहां सुगंधित दीपक या लाल रंग की वस्तु रखें ताकि धन से जुड़ी रुकावटें कम हों।
पैसे को अस्त-व्यस्त रखना भी करता है नुकसान
पुरुष अक्सर वॉलेट, अलमारी या तिजोरी में पैसे को व्यवस्थित नहीं रखते। नोट उलटे-सीधे, सिक्के बिखरे हुए या बिलों के साथ मिक्स करके रखे जाते हैं। वास्तु के अनुसार, धन का ऐसा अपमान घर में पैसे की कमी ला सकता है।
पैसे को व्यवस्थित रखने से पॉजिटिव वाइब्स आती हैं और लक्ष्मीजी प्रसन्न होती हैं। वॉलेट में नोट सीधे रखें, फटे हुए नोट या अनावश्यक बिल निकाल दें और तिजोरी में कपूर या इलायची जैसी शुभ वस्तुएं रखें। यह छोटे लेकिन असरदार उपाय हैं।
झगड़ा, गाली-गलौच और नेगेटिव सोच से बचें
घर में अगर पुरुष हर छोटी बात पर गुस्सा करते हैं, चीखते-चिल्लाते हैं या गालियां देते हैं, तो यह माहौल को नेगेटिव बना देता है। वास्तु के मुताबिक ऐसे घरों में धन कभी टिकता नहीं और कर्ज तेजी से बढ़ता है।
ऐसे में ज़रूरी है कि पुरुष घर का माहौल शांतिपूर्ण और सम्मानजनक बनाए रखें। सकारात्मक सोच, शांत व्यवहार और आध्यात्मिक गतिविधियां जैसे पूजा-पाठ, ध्यान आदि अपनाने से घर में खुशहाली बनी रहती है।