MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

बिजनेस में चाहिए रफ्तार? ऑफिस में ऐसे लगाएं दौड़ते घोड़ों की तस्वीर, दिखेगा फर्क

Written by:Bhawna Choubey
Published:
Last Updated:
अगर आपका कारोबार नुकसान में चल रहा है या मेहनत के बावजूद मुनाफा नहीं हो रहा, तो हो सकता है कि आपके ऑफिस या दुकान में वास्तु दोष हो। खासतौर पर ऑफिस में घोड़े की तस्वीर या मूर्ति लगाने जैसे आसान उपाय से आपकी किस्मत की दिशा बदल सकती है।
बिजनेस में चाहिए रफ्तार? ऑफिस में ऐसे लगाएं दौड़ते घोड़ों की तस्वीर, दिखेगा फर्क

हर इंसान चाहता है कि उसका बिजनेस दिन-दूनी रात-चौगुनी तरक्की करे। लेकिन कई बार मेहनत के बावजूद भी मनचाहा फल नहीं मिलता। ऐसे में लोग मेहनत से ज्यादा भाग्य को दोष देने लगते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई बार दिक्कत मेहनत या भाग्य की नहीं, बल्कि आपके ऑफिस या दुकान की दिशा-दशा में छिपी होती है? वास्तु के कुछ आसान उपाय (Vastu Tips) अपनाकर आप अपने बिजनेस में पॉजिटिव एनर्जी ला सकते हैं।

अगर आपकी दुकान या ऑफिस में लगातार घाटा हो रहा है या काम में ग्रोथ रुक गई है, तो एक बार वास्तु के नजरिए से अपने काम की जगह को जरूर जांचें। कई बार सही दिशा, चीजों का स्थान और ऊर्जा का संतुलन व्यापार पर सीधा असर डालता है। वास्तु के कुछ छोटे लेकिन असरदार उपाय अपनाकर आप अपने बिजनेस को फिर से मजबूत बना सकते हैं।

घोड़े की तस्वीर से बढ़ेगा व्यापार

अगर आप अपने ऑफिस की दीवार पर दौड़ते हुए सात घोड़ों की तस्वीर लगाते हैं तो यह आपके बिजनेस में तेजी लाने का काम कर सकती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार सात घोड़े सौभाग्य, सफलता और उन्नति के प्रतीक होते हैं। ये तस्वीर हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा की दीवार पर लगानी चाहिए। ध्यान रखें कि घोड़े पूरे शरीर के साथ दिखाई दें और दौड़ की स्थिति में हों। अधूरी या खड़ी तस्वीर नकारात्मक असर डाल सकती है।

सात घोड़ों की तस्वीर आपके काम में स्थिरता और तरक्की दोनों लाती है। ये घर और दफ्तर दोनों जगह लगाई जा सकती है। यह उपाय खासतौर पर उन व्यापारियों के लिए फायदेमंद है जो लगातार घाटे या रुकावट का सामना कर रहे हैं।

वास्तु उपाय जो कारोबार में ला सकते हैं पॉजिटिव एनर्जी

  • दक्षिण-पश्चिम दिशा में ऑफिस की टेबल रखें, ताकि निर्णय लेने में मजबूती मिले।
  • उत्तर दिशा की तरफ बैठकर काम करने से धनलाभ के योग बनते हैं।
  • तिजोरी या कैश बॉक्स दक्षिण दिशा की दीवार से सटाकर उत्तर की ओर खुलने वाली होनी चाहिए।
  • ऑफिस में झाड़ू और डस्टबिन हमेशा नजर से दूर और दक्षिण-पश्चिम कोने में रखें।
  • वॉशरूम या टॉयलेट का दरवाजा हमेशा बंद रखें, इससे धन हानि रुकती है।Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News नहीं करता।