कम बजट में घूमें भारत की ये 5 जगहें, पहली नजर में खूबसूरती मोह लेगी आपका मन

भारत में उत्तर से लेकर दक्षिण पूरब से लेकर पश्चिम में घूमने के लिए बहुत सारे टूरिस्ट डेस्टिनेशंस है, जहां लोग सालों भर जाते हैं। ऐसे में यदि आप कम खर्च में घूमना चाहते हैं तो इन स्थानों पर जाएं।

Sanjucta Pandit
Published on -

Travel Destination : घूमने फिरने के शौकीन भारत में आए दिन कहीं ना कहीं जाते रहते हैं। ऐसे में लोग कम बजट में अच्छे टूरिस्ट डेस्टिनेशन की तलाश करते हैं। लोगों को घूमने का इतना ज्यादा क्रेज होता है कि वह देश ही नहीं बल्कि विदेश तक भी ट्रिप प्लान करते हैं। इसके लिए पहले से ही बजट तैयार किया जाता है। इसके अलावा, ट्रेन या फ्लाइट की टिकट सहित होटल की बुकिंग, वाहनों की बुकिंग, आदि भी पहले से ही कर ली जाती है, ताकि वहां जाकर किसी प्रकार की असुविधा न हो।

यदि आप कम पैसे में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की खबर आपके लिए काम की है। भारत में ऐसे बहुत सारे टूरिस्ट डेस्टिनेशन है, जहां आप लो बजट में भी घूम फिर कर आनंद उठा सकते हैं।

चंबा हिल स्टेशन

यदि आपका बजट बहुत कम है, तो आप उत्तराखंड के चंबा हिल स्टेशन जा सकते हैं, जहां का शांत वातावरण पर्यटकों को काफी ज्यादा पसंद आता है। यहां का मनमोहक दृश्य काफी अलग है। यहां आपको शहर की भाग दौड़ से अलग माहौल मिलेगा। प्राकृतिक प्रेमी इस जगह को जरूर एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां कम बजट में आपका घूमने फिर ना बेहतरीन तरीके से हो जाएगा।

टिहरी गढ़वाल

आप कम बजट में टिहरी गढ़वाल जा सकते हैं, जो कि पहाड़ियों के बीच बसा हुआ है। यहां पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है। यहां आपको सुरकंडा देवी मंदिर, नाग टिब्बा जैसे धार्मिक स्थल भी मिलेंगे। इसके अलावा, एडवेंचर प्रेमियों के लिए भी यह जगह काफी सही है। यहां अधिक आपको खर्च भी नहीं करना होगा।

नैनीताल

कम बजट में आप उत्तराखंड के नैनीताल भी जा सकते हैं, जो कि हिल स्टेशन है। सर्दी और गर्मी का मौसम यहां का बेस्ट सीजन माना जाता है। पर्यटकों को यहां का मौसम काफी ज्यादा पसंद आता है। आप यहां पर वोटिंग, ट्रैकिंग और स्नो एडवेंचर का भी आनंद उठा सकते हैं। यहां आप शांति से अपना जीवन बिता सकते हैं।

चकराता

इसके अलावा, आप चकराता भी कम बजट में जा सकते हैं, जो कि हरी भरी वादियां, घने जंगलों और झरनों से घिरा हुआ है। यहां आपको सुकून और शांत वातावरण मिलेगा। चिड़ियों की चहचहाट आपको काफी ज्यादा पसंद आएगी। यहां आप सनराइज और सनसेट का नजारा देख सकते हैं।

औली

इसके अलावा, कम बजट में आप उत्तराखंड के मशहूर पर्यटन स्थल औली जा सकते हैं, जो किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यहां की खूबसूरत वादियां आपका दिल जीत लेंगी। सालों भर यहां पर पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News