Sun, Dec 28, 2025

गर्मी की छुट्टियों में घूम आएं ये शानदार हिल स्टेशन, कम खर्च में मिलेगा भरपूर मजा

Written by:Ronak Namdev
Published:
अगर आप भी तेज गर्मी से परेशान होकर किसी ठंडी, शांत और सस्ती जगह पर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये 5 हिल स्टेशन आपके लिए परफेक्ट हैं। सिक्किम और इसके आसपास के ये हिल स्टेशन आपको नेचर के करीब ले जाएंगे, जहां गर्मी बिल्कुल नहीं और जेब पर ज्यादा बोझ भी नहीं पड़ेगा।
गर्मी की छुट्टियों में घूम आएं ये शानदार हिल स्टेशन, कम खर्च में मिलेगा भरपूर मजा

हर साल जैसे ही गर्मी शुरू होती है, लोग पहाड़ों की ओर भागते हैं। लेकिन हर कोई महंगे होटल या फैंसी डेस्टिनेशन का खर्च नहीं उठा सकता। ऐसे में सिक्किम और उसके आसपास मौजूद कुछ शांत, खूबसूरत और सस्ते हिल स्टेशन आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हैं। यहां का मौसम बेहद सुहावना रहता है, भीड़ भी कम होती है और ट्रैवल एक्सपीरियंस शानदार। खास बात ये कि यहां आपको नेचुरल ब्यूटी के साथ-साथ लोकल कल्चर और फूड का भी मजा मिलेगा।

सिक्किम से सटा कालिम्पोंग एक ऐसा हिल स्टेशन है, जहां भीड़-भाड़ कम और शांति भरपूर है। यहां का मौसम गर्मियों में बेहद फ्रेश और सुकून भरा होता है। कालिम्पोंग से दिखने वाली कंचनजंगा की चोटियां ट्रैवलर्स के लिए किसी तोहफे से कम नहीं हैं। इसके अलावा यहां की फूलों की नर्सरी, लोकल मार्केट और बौद्ध मठ इसे एक अलग पहचान देते हैं। यहां रहने और खाने का खर्च भी अन्य हिल स्टेशनों की तुलना में काफी कम आता है।

प्रकृति और शांति के लिए परफेक्ट है

ऐसे में अगर आप भीड़ से दूर प्रकृति के बीच कुछ सुकून भरे दिन बिताना चाहते हैं, तो कर्सियांग और मिरीक आपके लिए सही जगह हैं कर्सियांग में हरियाली से भरे टी गार्डन, छोटी-छोटी पगडंडियां और बौद्ध मठ मिलकर एक अलग ही फील देते हैं। यहां का मौसम न तो बहुत ठंडा होता है और न ही गर्म बस एकदम परफेक्ट। जो लोग ऑफिस की भागदौड़ से ब्रेक लेकर सुकून चाहते हैं उनके लिए ये जगह शानदार जगह है। वहीं मिरीक की पहचान उसकी समेंदु झील से है, जहां आप बोटिंग, घुड़सवारी और वॉकिंग ट्रैक का मजा ले सकते हैं। झील के चारों ओर फैली हरियाली और बैकग्राउंड में दिखती कंचनजंगा की चोटियां इसे और भी खास बना देती हैं। ये दोनों जगहें बजट फ्रेंडली हैं और यहां 2-3 दिन का ट्रिप आराम से कम खर्च में प्लान किया जा सकता है।

नेचर लवर्स के लिए जन्नत है पेलिंग 

इसके अलावा अगर आप नेचर और एडवेंचर दोनों का मजा लेना चाहते हैं, तो पेलिंग आपकी ट्रैवल लिस्ट में जरूर होना चाहिए। सिक्किम के वेस्ट रीजन में बसा ये छोटा लेकिन बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन एडवेंचर लवर्स और फोटोग्राफी के शौकीनों के बीच खासा पॉपुलर है। पेलिंग से दिखाई देने वाली कंचनजंगा की झलक दिन की शुरुआत को बेहद खूबसूरत बना देती है। यहां पेमायंग्स्ते मॉनेस्ट्री, रिम्बी वॉटरफॉल, राबडेनसे खंडहर और स्काई वॉक जैसी जगहें आपकी ट्रिप को मजेदार बना देती हैं। यहां होटलों के ऑप्शन भी बजट में मिल जाते हैं और लोकल फूड बेहद टेस्टी और सस्ता होता है। परिवार, कपल या दोस्तों के साथ जाने के लिए यह जगह एकदम परफेक्ट है।