Mon, Dec 29, 2025

गर्मी में घूमें इंदौर के नजदीक की यह शानदार जगह, ठंडी हवा और शांत वातावरण में खो जाएंगे आप!

Written by:Ronak Namdev
Published:
गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में अब सभी लोग ठंडी जगह पर घूमने का प्लान बनाएंगे। क्या आप जानते हैं इंदौर के नजदीक भी एक ऐसी जगह है जहां बड़ी मात्रा में पर्यटक जाते हैं और गर्मियों की छुट्टियां बिताते हैं?
गर्मी में घूमें इंदौर के नजदीक की यह शानदार जगह, ठंडी हवा और शांत वातावरण में खो जाएंगे आप!

गर्मियों के सीजन में कई लोग अपने परिवार सहित घूमने के लिए निकलते हैं और ठंडी जगह पर जाना पसंद करते हैं। बच्चे जिद करते हैं और गर्मियों की छुट्टियों में घूमने की प्लानिंग करते हैं। इस समय पर्यटकों का भी जमावड़ा लगता है। कई लोग दूर नहीं जा पाते हैं और अपने आसपास में ही ऐसी जगह ढूंढते हैं। ऐसे में अगर आप इंदौर में रहते हैं या मध्य प्रदेश में हैं तो आपके लिए यह शानदार खबर हो सकती है।

आज हम आपको इस खबर में इंदौर के नजदीक ऐसी जगह बताने जा रहे हैं जहां आप गर्मियों की छुट्टी में अपने परिवार के साथ जा सकते हैं। यह एक बेहद ठंडी जगह है और खूबसूरत नजारों से भरी हुई है, जो हमेशा से पर्यटकों को आकर्षित करती आई है।

यहां पर पर्यटकों की ज्यादा भीड़ नहीं मिलती

दरअसल, आज हम जो जगह आपको बता रहे हैं वह इंदौर से 30 से 40 किलोमीटर की दूरी पर है, जिसका नाम जोगी कुंड है। हालांकि इस जगह के बारे में काफी कम लोग जानते हैं, जिसके कारण यहां पर पर्यटकों की ज्यादा भीड़ नहीं मिलती है। आप इंदौर से राना मंडल और टिलर खुर्द होते हुए जोगी कुंड पहुंच सकते हैं। हालांकि यहां के रास्ते आपको एडवेंचर से भरपूर अनुभव देंगे। कहीं घुमावदार मोड़ आपको पसंद आएंगे, कहीं चढ़ाई मिलेगी, तो कहीं उतार। यह जगह प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है। कई दूर तक आपको सन्नाटा देखने को मिलेगा, लेकिन हर जगह हरियाली दिखाई देगी। पेड़ों से ढके रास्ते ठंडक देंगे।

आपको ठंडक का अनुभव देगा

सबसे खास बात यह है कि यह इंदौर से ज्यादा दूर नहीं है, यानी इंदौर के पास का ही एक पर्यटक स्थल है। यह एक शानदार कुंड है जो आपको ठंडक का अनुभव देगा। हालांकि गर्मी के समय में यह कम पानी मिलेगा, लेकिन बेहद स्वच्छ पानी मिलेगा। कुंड ज्यादा गहरा नहीं है, लेकिन आप किनारे पर ही बैठकर इसका आनंद ले सकते हैं। कुंड की ठंडाई आपको अपनी ओर खींचेगी। हालांकि, चोरल नदी पर बने डैम का पानी अगर छोड़ जाता हो तो यह बहाव ऊपर जाता है। लेकिन यहां का सफर बेहद अच्छा हो सकता है। आप अपने परिवार के साथ पिकनिक बना सकते हैं। यहां पिकनिक के लिए बेहद ही खूबसूरत जगह है।