स्वादिष्ट मेक्सिकन राइस खाने का है मन? आइए फटाफट जानें क्या है इसे बनाने का तरीका

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। बच्चे हो या बड़े चावल खाना सभी को बहुत पसंद है मगर आज हम ऐसी रेसिपी के बारे में बात कर रहे जो बहुत ही झटपट और स्वादिष्ट बनती है मैक्सिकन राइस रेसिपी (Mexican Rice Recipe), यह रेसिपी मेक्सिको और स्पेन में बहुत प्रसिद्ध है, लेकिन भारत में इसे मुख्य भोजन के रूप में या लंच बॉक्स में परोसा जाता है। आइये जानते है रेसिपी बनाने की विधि

सामग्री – बासमती चावल -२ कप, तेल -2 बड़े चम्मच, प्याज -1 बारीक कटा, लहसुन – 4 कलियाँ बारीक कटी, टमाटर सॉस – 1 कप, जीरा पाउडर – 1 छोटा चम्मच, लाल मिर्च पाउडर – ½ छोटा चम्मच, नमक – स्वादानुसार, पानी -2कप।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”