Denim Saree: वैसे तो महिलाओं के लिए कई सारे अलग-अलग आउटफिट मार्केट में मिलते हैं, लेकिन साड़ी एक ऐसा आउटफिट है, जो हर किसी को पहनना पसंद होता है और हर मौके पर खूबसूरत लगता है। महिलाएं अलग-अलग मौके के लिए विशेष तौर पर अपनी वॉर्डरोब में साड़ी का कलेक्शन रखती हैं। घर से लेकर ऑफिस, पूजा, शादी, पार्टी, आउटिंग सभी के लिए उनके पास साड़ियों का कलेक्शन होता है। साड़ियों के बेहतरीन कलेक्शन के साथ इन्हें स्टाइल करने का तरीका भी महिलाओं को अच्छी तरह से आता है।
आमतौर पर आपने अब तक जो भी साड़ी होगी वह सिंपल फैब्रिक से तैयार होती है। हालांकि इसमें भी कॉटन, सिल्क, जॉर्जेट, शिफॉन जैसे मटेरियल होते हैं। लेकिन अगर हम आपको कहें कि इस बार आपको डेनिम स्टाइल साड़ी पहनना चाहिए तो आप थोड़ा हैरान जरूर हो जाएगी।
डेनिम से बने बहुत से आउटफिट आपने पहने होंगे लेकिन इस बार साड़ी ट्राई करनी चाहिए। आपको बता दें कि यह वैसे तो सिंपल फैब्रिक से बनती है लेकिन इसके अंदर जो डिटेलिंग की जाती है वह डेनिम फैब्रिक की होती है। आपको यह साड़ी अपनी वॉर्डरोब में जरूर ऐड करनी चाहिए। चलिए हम आपको कुछ डिजाइन बताते हैं।
डेनिम प्रिंट साड़ी
अब तक कई सारे मटेरियल की साड़ी आपने पहनी होगी। लेकिन आउटफिट कोई सा भी हो एक बार स्टाइल करने के बाद उसे दूसरी बार पहनने का मन नहीं करता। साड़ी दोबारा कई महिलाएं इसलिए नहीं पहनती हैं क्योंकि उसे स्टाइल करने का तरीका एक जैसा होता है। आप कुछ हटकर चाहती हैं तो डेनिम प्रिंट वाली साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ आपको प्रिंट जैसा ब्लाउज भी मिल जाएगा। किसी भी पार्टी के लिए यह बेस्ट ऑप्शन है।
कट आउट साड़ी
अगर आपको अपनी साड़ी में कुछ यूनिक डिजाइन देखना है तो आप कट आउट डिजाइन की साड़ी पहन सकती हैं। ये पहनने में बहुत प्यारी लगेगी। इस तरह की साड़ी के पल्लू पर कट आउट डिजाइन देखने को मिलते हैं जो अलग-अलग शेप के होते हैं। मार्केट से आसानी से आप इस तरह की साड़ी खरीद सकते हैं।
स्टाइलिश डेनिम साड़ी
अगर आपको कुछ अलग ट्राई करना है तो इस तरह की स्टाइलिश डेनिम साड़ी बेस्ट रहने वाली है। इस तरह की साड़ी के पल्लू पर आपको डेनिम का वर्क किया हुआ मिलेगा। इसकी बॉर्डर पर भी डेनिम वर्क होता है। यह आपको ब्यूटीफुल लुक देने का काम करेगी।