अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, तो आपने ‘रेड फ्लैग’ और ‘ग्रीन फ्लैग’ के बारे में जरूर सुना होगा। लेकिन अब Gen Z ने इन दोनों के बीच का एक नया शब्द बना दिया है, ‘बेज फ्लैग’।
ये न तो सीधा पॉजिटिव होता है और न ही पूरी तरह नेगेटिव। बल्कि यह रिश्ते में मौजूद ऐसे गुण या आदतें होती हैं, जो थोड़ी अजीब, हल्की-फुल्की परेशान करने वाली या मजेदार भी हो सकती हैं और हां, इसे लेकर अब और X (Twitter) पर जमकर मीम्स बन रहे हैं।,
बेज फ्लैग का मतलब और इसका असर
1. बेज फ्लैग यानी हल्की-सी अजीब आदत
बेज फ्लैग का मतलब है, आपके पार्टनर की ऐसी आदत जो रिश्ते में सीधा खतरा नहीं है, लेकिन आपको सोचने पर मजबूर कर दे। जैसे, खाना खाते समय अजीब आवाज करना, मैसेज का रिप्लाई हमेशा घंटों बाद देना या बार-बार एक ही जोक सुनाना।
2. क्यों हो रहा है ये शब्द वायरल
Instagram Reels पर यूजर्स अपने पार्टनर के बेज फ्लैग शेयर कर रहे हैं, जिससे लोग रिलेट भी कर रहे हैं और हंस भी रहे हैं। मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि यह शब्द रिश्तों में ह्यूमर और हल्कापन लाने का तरीका बन गया है, ताकि हर छोटी आदत को सीरियस इश्यू न माना जाए।
3. रिश्तों में बेज फ्लैग को कैसे लें
अगर आपके रिश्ते में कोई बेज फ्लैग है, तो इसे तुरंत खतरे की घंटी न समझें। यह अक्सर पर्सनैलिटी का हिस्सा होता है और कई बार यही आदतें रिलेशन को यूनीक और दिलचस्प भी बनाती हैं। लेकिन अगर ये बेज फ्लैग समय के साथ रेड फ्लैग में बदलने लगे, तो ध्यान देना जरूरी है।





