नई दिल्ली , डेस्क रिपोर्ट । सोने को आजकल लोग पूंजी के रूप में खरीदते हैं , लेकिन ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक यदि सोने की खरीदारी का समय शुभ ना हो , तो इसके परिणाम बुरे भी नजर आ सकते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस वर्ष सोने की खरीदारी के लिए कुछ शुभ समय निर्धारित किए गए हैं। जिसके अनुसार राहु काल के समय सोना खरीदना बहुत ही बुरा माना जाता है। तो वहीं मंगलवार को सोना खरीदना और नए सामान सोना समेत नए सामान खरीदना भी शुभ हो सकता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अमावस्या के दिन सोने की खरीदारी करना सही नहीं माना जाता , जब तक जरूरत ना हो अमावस्या पर सोने की खरीददारी ना करने की सलाह ज्योतिष देते हैं। जहां ज्योतिष शास्त्र पूर्णिमा और एकादशी पर सोने की खरीदारी को शुभ बताता है , तो वहीं शनिवार को सोने की खरीदारी करना अच्छा नहीं होता । ज्योतिष शास्त्र का कहना है कि सोने की खरीदारी के समय राहुकाल का खास ख्याल रखना चाहिए।
इस साल पुष्य नक्षत्र में सोना खरीदना बहुत ही ज्यादा शुभ होगा। बता दें कि , पुष्य नक्षत्र, जिसे सभी नक्षत्रों का राजा भी माना जाता है, उसे ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सोना खरीदने के लिए शुभ समय माना जाता है । ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष, कर्क, सिंह और धनु ऐसी राशियाँ हैं , जिन्हें हमेशा सोना पहनना चाहिए। तो वहीं वृश्चिक और मीन राशि के जातकों को सोना पहनने से मिश्रित फल मिलने कि संभावनाएं होती है ।