किस नेकलाइन की डिजाइन के मुताबिक कौन सी जूलरी पहनें, जिससे मिलेगा परफेक्ट लुक

आप अपनी फेवरेट ज्वेलरी को सटीक नेकलाइन के साथ आसानी से मैचिंग कर सकती हैं। यहां हम आपको कई सारी नेकलाइन के साथ कुछ ज्वेलरी कॉम्बिनेशन बता रहे हैं, जो आपको एलिगेंट और स्टाइलिश लुक देंगे।

Amit Sengar
Published on -
Jewelry Blouse Necklines

Jewelry Style Tips : महिलाएं अपने लुक्स को लेकर हमेशा परफेक्ट दिखना चाहती है, इसके लिए वह काफी मेहनत भी करती है और आउटफिट से लेकर ज्वेलरी सब पर ध्यान देती है। क्योंकि यह पूरे लुक को बदलकर रख देती है। अगर आप अपने श्रृंगार ब्लाउज़ के गले की डिज़ाइन के अनुसार हार का चुनाव रूप को और निखार देता है। हालांकि किस तरह की नेकलाइन के साथ कब कौन-सा हार पेहनना है। इस कारण से महिलाओं को कन्फ्यूज होता है। जिसके लिए हम लेकर आए हैं कुछ ऐसे टिप्स, जिससे आप अपनी फेवरेट ज्वेलरी को सटीक नेकलाइन के साथ आसानी से मैचिंग कर सकती हैं। यहां हम आपको कई सारी नेकलाइन के साथ कुछ ज्वेलरी कॉम्बिनेशन बता रहे हैं, जो आपको एलिगेंट और स्टाइलिश लुक देंगे।

चौकोर नेक (Square Neck)

वैसे तो इस नेकलाइन पर हर तरह के हार जंचते हैं। परंतु छोटे और गोल आकार का हार खूब फबता है। साथ ही इस नेकलाइन पर भारी चोकर भी पहना जा सकता है जो • गले को कवर करता हो।

पेज़ली नेक (Paisley Necklace)

इसे स्वीटहार्ट नेकलाइन भी कहते हैं। इस पर प्रिंसेस लेंथ नेकलेस पहनें। ये पेंडेंट के साथ थोड़ा पतला हार होता है और लंबाई 17-19 इंच होती है। भारी डिजाइनदार चोकर भी पहन सकती हैं।

स्कूप (Scoop) नेक

ब्लाउज के इस आकार में गले से लेकर नेकलाइन तक का हिस्सा खाली नजर आता है। इस सूनेपन को दूर करने के लिए इस पर गोलाकार लेयर्ड हार पहनें या फिर बिब नेकलेस भी पहन सकती हैं।

वी (V) नेक

वी नेक काफ़ी स्टाइलिश लुक देता है। इस तरह की नेकलाइन पर वी आकार का ही लंबा हार पहन सकती हैं। अगर इसके साथ कुछ और जेवर पहनना चाहती हैं तो एक चोकर पहन सकती हैं।

बोट नेक

इस तरह के ब्लाउज में हार की आवश्यकता नहीं होती। इसके बावजूद आप हार पहनना चाहती हैं तो रानी हार पहन सकती हैं जो आपको शाही लुक लेगा। सतलड़ा हार भी इस पर पहन सकती हैं।

*Disclaimer :- यहाँ दी गई जानकारी अलग अलग जगह से जुटाई गई सामान्य जानकारी है, Mpbreakingnews दी गई जानकारी की पुष्टि नहीं करता है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News