किसने की थी भारत की पहली मोबाइल कॉल, मिनटों में लगते थे इतने रुपये! जानें यहां

इन दिनों हर किसी के हाथ में मोबाइल दिख जाएगा। बड़ों के साथ-साथ बच्चे भी इसके आदि हो चुके हैं। हालांकि, पहले के जमाने में ऐसा नहीं थी। बहुत पैसे वाले और शौकिनों के पास ही मोबाइल फोन हुआ करता था।

इन दिनों डिजिटल दुनिया में मोबाइल फोन होना सबके पास आम बात हो चुका है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर एक व्यक्ति के पास खुद का सेल फोन होता है। लोग इसके जरिए ऑफिस, स्कूल का काम करते हैं। कुछ लोग महंगे से महंगा फोन अपने पास रखते हैं, तो कुछ लोग ऐसे भी है जो काम चलाने के लिए कीपैड फोन रखते हैं। यह एक ऐसा माध्यम है, जो एक लोग से दूसरे लोग को कनेक्ट करता है। लोग घर बैठे दूसरे का हाल चाल जान लेते हैं। पहले यह काम डाक द्वारा किया जाता था लेकिन अब उसकी जगह मोबाइल फोन में ले ली है।

लोग मोबाइल के इस कदर आदि हो चुके हैं कि सुबह उठते ही सबसे पहले मोबाइल चलाते हैं और रात में सोने तक चलते ही रहते हैं। इससे सेहत पर बुरा असर पड़ता है। इन सब से हटकर आज हम आपको उस व्यक्ति के बारे में बताएंगे, जिसने पहले मोबाइल कॉल की थी।

भारत की पहली मोबाइल कॉल

आज के जमाने में हर किसी के पास भले ही स्मार्टफोन हो, लेकिन एक जमाना ऐसा भी था, जब किसी के हाथ में मोबाइल फोन होना एक पहचान का परिचय होता था। भारत की बात करें तो यहां पहली बार जब मोबाइल आया था, तब कॉल की कॉस्ट 8.42 रुपए प्रति मिनट थी। आज भले ही देश में फ्री कॉलिंग का लाभ कंज्यूमर्स उठा रहे हों, लेकिन पहले ऐसा नहीं था।

इतिहास रचा

भारत में पहला मोबाइल फोन कॉल पश्चिम बंगाल के तत्कालीन मुख्यमंत्री ज्योति बसु ने किया था। 1995 में 31 जुलाई को उन्होंने नोकिया हैंडसेट का उपयोग करके तत्कालीन केंद्रीय संचार मंत्री सुखराम को कॉल किया था, जिसने एक इतिहास रचा और डिजिटल संचार का नया युग शुरू हुआ।

कॉल कास्ट

आज से लगभग 10 साल पहले तक भी कॉल कास्ट लगता था। हल्का चार्ज डायनामिक प्राइसिंग मॉडल पर निर्भर करता था, जिसकी लागत 8.4 रुपए प्रति मिनट थी, जो आज लगभग 23 रुपए के बराबर है। यह एक घंटा के दौरान दोगुना होकर 16.8 रुपए प्रति मिनट हो जाता था।

(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। MP Breaking News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है।)


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News