फैशन की दुनिया बहुत बड़ी है। यहां आए दिन नए-नए तरीके का फैशनेबल कपड़े पहनते हुए लोगों को देखा जाता है। खासकर युवा वर्ग, बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को फॉलो करते हैं, क्योंकि वह नए-नए और अनोखे अंदाज के कपड़े पहनते हैं, जो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो जाते हैं। यहां आपको कुछ ना कुछ नया ट्रेंड जरूर देखने को मिलेगा। फैशन का मतलब केवल मेकअप नहीं होता, बल्कि एक अच्छा आउटफिट भी फैशन की कैटेगरी में ही आता है। इसके लिए कुछ लोग शॉपिंग करते हैं। खासकर लड़कियां इस पर ज्यादा ध्यान देती हैं। कुछ लोगों को ब्रांडेड कपड़ों का भी शौक होता है।
ऐसे में वह बड़े-बड़े मॉल और स्टोर को एक्सप्लोर करते हैं, जहां उन्हें सभी ब्रांड के कपड़े आसानी से मिल जाते हैं। आज हम आपको ब्रांडेड कपड़ों में लगे लोगों के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
आपने भी किया होगा नोटिस
जब भी आप कोई ब्रांडेड कपड़ा खरीदते हैं, तो आपने यह नोटिस किया होगा कि इनमें ज्यादातर लोगो लेफ्ट साइड में ही लगा होता है। ऐसे में यह बड़े आश्चर्य की बात है कि यह महज स्टाइल का हिस्सा होने के साथ-साथ कोई रीजनेबल आंसर भी छिपा है।
क्यों लगा होता है लेफ्ट में
- मीडिया सूत्रों के अनुसार, ब्रांडेड कपड़ों में लोगो को लेफ्ट साइड पर इसलिए लगाया जाता है, क्योंकि इधर ही हमारा दिल होता है। ऐसे में ब्रांड का लोगो वहां लगा होने से वह व्यक्ति ब्रांड के और भी करीब चलता है। ऐसे में कंपनी की स्ट्रैटेजी है कि कस्टमर और ब्रांड के बीच एक इमोशनल कनेक्शन बन जाए। इसलिए लेफ्ट साइड में लोगो बनाया जाता है।
- गौर करने की बात यह है कि स्कूल यूनिफॉर्म से लेकर पुलिस या मिलिट्री की ड्रेस में भी नाम या रैंक लेफ्ट साइड में ही होता है। धीरे-धीरे यह ट्रेंड फैशन का हिस्सा बन चुका है। कपड़ा खरीदते वक्त सबसे पहले नजर लेफ्ट साइड पर ही जाती है, जो कि कपड़े के लिए राइट साइड होती है। ऐसे में अगर लोगो लेफ्ट साइड में लगा होता है, तो वह फॉरेन नजरों में आ जाता है।
- कपड़ा बनाने वाली हर ब्रांडेड कंपनियां चाहती हैं कि लोगों को उनके ब्रांड याद हो जाए, और धीरे-धीरे उनका बिजनेस फेमस हो जाए। यह भी एक कारण है कि लेफ्ट साइड पर लोगो लगाने से वह जगह ब्रांड की पहचान बन जाती है। ऐसे में कस्टमर जब उसे ब्रांड को दोबारा देखता है, तो उसे उस ब्रांड का नाम याद हो जाता है।
(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। MP Breaking News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है।)





