पत्नी क्यों देती है पति को धोखा, पांच ऐसे कारण जो बन सकते हैं बेवफाई की वजह

महिलाएं क्यों देती हैं अपने पति को धोखा? वैसे तो इसके कई कारण हो सकते हैं, इमोशनल कमी से लेकर बदला लेने तक कुछ भी हो सकता है कारण, जानें रिश्तों की में की गई कुछ गलतियां कैसे धोखे की वजह बन सकती हैं।

वैसे तो भारतीय फिल्मों में अधिकतर पतियों को ही धोखेबाज दिखाया जाता है। यहां तक कि वास्तविकता में भी यह देखा गया है कि आज से कुछ समय पहले तक पति अपनी पत्नियों को कुछ ज्यादा ही धोखा देते थे, लेकिन वर्तमान स्थिति में यह फ़र्क़ काफी कम हो चुका है, या यह कहें कि बिल्कुल न के बराबर ही है।

रिश्तों में बेवफाई एक ऐसा टॉपिक है जो हमेशा से ही चर्चा का विषय रहा है। एक्सपर्ट्स ने हाल ही में बताया कि औरतें अपने पति को धोखा क्यों देती हैं। उनकी स्टडी में पांच बड़ी ऐसी वजह सामने आईं, जिन्हें जानकर आप चौंक जाएंगे। पहली वही इमोशनल सपोर्ट की कमी, अगर पति अपनी पत्नी की फीलिंग्स को समझने में फेल हो जाता है, तो भी उसका पार्टनर किसी और से सपोर्ट ढूंढने लगती है।

MP

पहले की गयी गलतिया भी बन सकती हे कारण

दूसरी वजह बदला लेना। अगर पति ने पहले ही पत्नी को धोखा दिया हो और कहीं और औरतों के साथ अपने संबंध रखे हों, तो कई बार औरतें रिवेंज लेने के चक्कर मेंभी ऐसा करती हैं। और तीसरा है सेल्फ एस्टीम बढ़ाना, कई बार वह खुद को अच्छा फील कराने के लिए भी किसी और से आकर्षित हो जाती हैं। और चौथा है रिश्तों में बोरियत होना, अगर शादी में नयापन नहीं रहता, तो फिर बेवफाई बढ़ सकती है। और पांचवां है मौका मिलना, अगर सही वक्त पर ऐसा कोई व्यक्ति मिल जाए जो उनकी जरूरत को पूरा करे, तो भी वह रास्ता भटक सकती हैं।

बोरियत भरा रिश्ता और अपमान भी है एक बड़ी वजह

कई औरतें बेवफाई इसलिए करती हैं क्योंकि वे अपने सेल्फ एस्टीम को बढ़ाना चाहती हैं। किसी नए इंसान से अटेंशन मिलने पर उन्हें लगने लगता है कि वे अब भी आकर्षक हैं। इसके अलावा, बोरियत भी रिश्तों में बहुत ही बड़ा रोल प्ले करती है। अगर शादी के कुछ समय बाद रिश्तों में वह रोमांस खत्म हो जाता है, जो शादी के शुरुआती दिनों में था, तो भी कई बार यह देखा गया है कि आपका पार्टनर आपसे बेवफाई कर सकता है। इसके साथ ही यदि आप अपने पार्टनर की बार-बार बेइज्जती करते हैं, लोगों के सामने उन्हें नीचा दिखाते रहते हैं, तो समझ लीजिए मामला गड़बड़ हो सकता है। क्योंकि किसी को भी अपनी बेइज्जती लोगों के सामने करवाना पसंद नहीं होता। इसलिए कभी अगर खाने में नमक थोड़ा ज्यादा भी हो जाए, तो सहन कर लिया करो भाई।


About Author
Ronak Namdev

Ronak Namdev

मैं रौनक नामदेव, एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मैंने अपनी शिक्षा DCA, BCA और MCA मे पुर्ण की है, तो तकनीक मेरा आधार है और लेखन मेरा जुनून हैं । मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का ।

Other Latest News