Womens Day पर लगेंगी सबसे अलग और खूबसूरत, कैरी करें ये शानदार आउटफिट

खूबसूरत दिखने के लिए हम सभी अपने लुक्स पर बहुत ध्यान देते हैं। वहीं मौका जब वूमेंस डे का हो तो हर महिला सुंदर दिखना चाहती है। चलिए आज आपको कुछ शानदार प्ले सूट बताते हैं जो परफेक्ट लुक देंगे।

Diksha Bhanupriy
Published on -

वूमेंस डे एक ऐसा दिन होता है जो महिलाओं के प्रति प्रेम और सम्मान प्रकट करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। सभी लोग इस दिन को अपने-अपने तरीके से सेलिब्रेट करते हैं। इस दिन अधिकतर महिलाओं को अपने दोस्तों के साथ घूमते फिरते या पार्टी प्लान करते हुए देखा जाता है। अगर आप भी अपने दोस्तों के साथ वूमेंस डे की पार्टी करने का प्लान बना रही है, तो जाहिर से बात है अपने लुक्स को लेकर अपने सोचना शुरू कर दिया होगा।

अगर आपको वूमेंस डे पर से हटकर और परफेक्ट लुक चाहिए तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रेडिंग आउटफिट बताते हैं जो आपकी पार्टी या फिर ट्रिप को हमेशा के लिए यादगार बना देंगे। इन्हें पहनने के बाद आप सबसे अलग और ब्यूटीफुल दिखाई देंगी

Womens Day के आउटफिट

वेस्ट टाई अप कॉटन सूट

अपने लुक को खूबसूरत बनाने के लिए आप वेस्ट टाई अप कॉटन प्ले सूट पहन सकती हैं। ये आपको एलिगेंट लुक देने का काम करेगा। इसे आप हिल्स के साथ कैरी कर सकते हैं। इसके साथ ओपन हेयर और स्टड इयररिंग्स अच्छे लगेंगे।

Womens Day
Image Credit: Sassafras

डिजाइनर प्ले सूट

अगर आपको मॉडर्न टच पसंद है तो आप शॉर्ट स्लीव्स का पॉकेट वाला डिजाइनर प्ले सूट पहन सकती हैं। वी नेक आपको ब्यूटीफुल टच देगी। इसे आप स्टडी इयररिंग स्नीकर्स और प्यारे से हैंडबैग के साथ कैरी कर सकती हैं।

Womens Day
Image Credit: Ajio and Color cocktail

शर्ट कॉलर प्ले सूट

शर्ट की तरह कॉलर वाले प्ले सूट भी पहनने में बेस्ट रहेंगे। अगर आपने ट्रिपल जाने का प्लान कर रही है तो कॉटन का ही प्ले सूट आपको स्टाइलिश और कंफर्टेबल दोनों रखेगा। आप इसे बनवा भी सकती हैं और यह ऑफलाइन और ऑनलाइन आपको आसानी से मिल भी जाएगा। इस तरह के सूट में कई सारे कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। आउटिंग या ट्रिप का प्लान की है तो आप इसके साथ टोपी और सनग्लासेस लगा सकती हैं। स्टड इयररिंग इस पर बेस्ट लगेंगे।

Womens Day
Image Credit: Sassafras

कट आउट प्ले सूट

इस तरह का प्ले सूट आपको कई लोगों की भीड़ में बिल्कुल अलग बनाएगा। कट आउट प्ले सूट पैटर्न इन दिनों काफी ज्याद चल रहा है। आप इसके साथ हिल्स और स्नीकर्स दोनों ही पहन सकती हैं। जिस तरह का हेयर स्टाइल आपको पसंद है आप बना लें। यह डिजाइन आपको कई सारे कलर में मार्केट में मिल जाएगा।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News