Easy Tips to Make Soap at Home Marigold Flowers : गेंदे के फूलों का उपयोग पूजा और सजावट तक ही सीमित नहीं है। यह त्वचा के लिए भी बेहद उपयोगी होते हैं। इन फूलों का एक्स्ट्रेट एवं इससे बना साबुन त्वचा की समस्याएं दूर करेगा।
ऐसे बनाएं नेचुरल साबुन
आठ-दस गेंदे के फूलों को साफ कर मिक्सी जार में डालें और थोड़ा पानी डालकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को छान लें। पैन में सिलिकॉन साबुन मोल्ड, फूलों का पेस्ट, एक चुटकी हल्दी और दो कप ऐलोवेरा जेल डालकर गर्म करें। 3-4 मिनट बाद गैस बंद करके लैवेंडर ऑयल, गुलाब जल मिलाएं। मिश्रण को साबुन बेस में डालकर 5-6 घंटे फ्रिज में जमने के लिए रख दें।
दूर होगा त्वचा का रुखापन
गेंदे में एंटीबैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा से झुर्रियों को दूर करने के साथ ही पिंपल्स की समस्या कम करने में असरदार साबित हो सकता है। गेंदा त्वचा की अच्छे से सफाई करता है।
नए टिश्यूज की ग्रोथ में भी करता है मदद
यह त्वचा के जख्म को भरने के साथ ही नए टिश्यूज की ग्रोथ में भी मदद करता है। इससे त्वचा का रुखापन दूर होकर एजिंग प्रोसेस को भी धीमा किया जा सकता है।
*Disclaimer :- यहाँ दी गई जानकारी अलग अलग जगह से जुटाई गई सामान्य जानकारी है, Mpbreakingnews दी गई जानकारी की पुष्टि नहीं करता है।