तेजपत्ता के फायदे जानकर आप हो जाएंगे हैरान, इन 5 समस्याओं को करता है दूर

Manisha Kumari Pandey
Published on -
health benefits

जीवनशैली, डेस्क रिपोर्ट। ज्यादातर भारतीय व्यंजनों में तेजपत्ते (Bay leaf) का इस्तेमाल किया जाता है। इस पत्ते का इस्तेमाल मसाले के तौर पर किया जाता है। लेकिन क्या आपको पता आम सी दिखने वाली पत्तियां कई औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं। इसके इस्तेमाल (Bay leaf benefits) से कई समस्याएं भी दूर होती है। इस पत्ते का इस्तेमाल भी कई तरीकों से किया जाता है। सब्जियों में इसका इस्तेमाल मसलों के तौर पर होता है, इसका एक पत्ता ही पूरे सब्जी का स्वाद बदल देता है। वहीं इन पत्तियों से तेल भी निकाला जाता है। इन पत्तियों में एंटी-ऑक्सीडेंट की मात्रा भरपूर होती है, जो बीमारियों से लड़ने में भी मदद करता है। इसमें कैल्शियम, पोटैशियम, कॉपर, आयरन और सेलेनियम की मात्रा पाई जाती है।

यह भी पढ़े…जीवित्पुत्रिका व्रत पर बन रहे हैं शुभ संयोग, मिलेगा मनचाहा वरदान, दूर होगी संतान की समस्या, ऐसे करें पूजा

यदि आपको भी पाचन से जुड़ी समस्या है तो तेजपत्ता आपके बहुत काम आ सकता है। चाय में तेजपत्ता का इस्तेमाल करके पीने से एसिडिटी, कब्जियत और अन्य कई पेट की परेशानियाँ दूर होती है। तेजपत्ता आपको रात में अच्छी नींद देने भी सहायक हो सकता है। स्टडी के मुताबिक रात में तेजपत्ता के तेल की 2-3 बूंदों को पानी में मिलकर पीने से नींद अच्छी आती है। टेजपट्टा टाइप 2 डायबीटीज में भी बहुत लाभकारी माना जाता है।

यह भी पढ़े… Hair Care Tips : झड़ते बालों से हैं परेशान, तो लगाएं इस तेल को और पाएं लंबे और घने बाल

इसका इस्तेमाल करने से ब्लड सुगर लेवल संतुलित करता है। तेजपत्ता दर्द से भी दिलाने में मददगार होता है। इसमें ऐसे गुण पाएं जाते हैं, जो दर्द को कम करता है। यदि आपको सिर दर्द या फिर बदन दर्द की समस्या है तो तेजपत्ता के तेल से मसाज करना फायदेमंद साबित होगा। इतना ही तेज पत्ता किडनी स्टोन और किडनी से जुड़ी अन्य बीमारियों के दौरान भी मदद करता है। पानी में तेजपत्ता उबालकर और इसे ठंडा करके पीने से किडनी स्टोन और इससे जुड़ी समस्याएं दूर होती है।

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल शिक्षित करना है। एमपी ब्रेकिंग न्यूज इन बातों का दावा नहीं करता। कृपया विशेषज्ञों से सलाह जरूर लें।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News