किसी भी सेक्टर में ऑफिस का माहौल तनाव भरा रहता है। यहां की ऑफिस पॉलिटिक्स बहुत ही ज्यादा खतरनाक होती है, जो दिमाग को बुरी तरह से प्रभावित कर देती है। इससे लोग डिप्रेशन का शिकार भी हो जाते हैं। कभी-कभी माहौल इतना ज्यादा टॉक्सिक होता है कि नेगेटिविटी के कारण काम में मन नहीं लग पाता। ऐसे में ऑफिस का माहौल कुल बनाने के लिए आपको आसपास कुछ ऐसी चीज रखनी चाहिए, जिससे आपका दिमाग शांत हो सके।
ऑफिस के टॉक्सिक माहौल से बचने के लिए नेचर बहुत बड़ा सहारा बन सकता है। यदि आप ऑफिस डेस्क पर पौधों को रखें, तो माहौल पॉजिटिव बनाया जा सकता है। यह दिमाग को शांत रखने का रामबाण इलाज हो सकता है।

टॉक्सिक माहौल
ऑफिस सभी तरह के लोग काम करते हैं। कुछ लोगों को ज्यादा बोलने की आदत होती है, तो कुछ लोग बहुत ही कम बोलते हैं। कुछ लोग काम कम करते हैं, तो कुछ लोग काम बहुत ही ज्यादा करते हैं। ऐसे में माहौल हमेशा पॉजिटिव बना रहे यह जरूरी नहीं है, क्योंकि वर्क लोड, समय पर टास्क पूरा करने की टेंशन, गलतियों से बचने का रामबाग इलाज शांत दिमाग और स्ट्रेस फ्री रहना हो सकता है। ऐसे में आपको ऑफिस टैक्स पर इन पौधों को अवश्य लगाना चाहिए।
लगाएं ये पौधा
- ऑफिस डेस्क पर आप सक्यूलेंट प्लांट लगा सकते हैं, जो कि साइज में बहुत छोटा होता है। इसकी खास देखभाल नहीं करनी होती है। यह कई रंग के पाए जाते हैं, जो आपके ऑफिस डेस्क की खूबसूरती को बढ़ाने के साथ-साथ माहौल को भी पॉजिटिव बनाते हैं। इससे दिमाग भी शांत रहता है। यह स्पेस भी कम लेता है, जिससे किसी को कोई परेशानी भी नहीं होगी।
- आप अपने ऑफिस डेस्क पर जेड प्लांट लगा सकते हैं, जो कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भी गुड लक पौधा माना जाता है। इससे जीवन में खुशहाली आने के साथ-साथ टॉक्सिक माहौल भी में बदलाव आता है। बता दें कि इसकी बहुत ज्यादा देखभाल करने की जरूरत नहीं होती। यह पौधा अपने आसपास के माहौल को शांति से भरपूर बनता है।
- आप अपने ऑफिस डेस्क पर स्नेक प्लांट लगा सकते हैं, जो हवा को साफ रखने की क्षमता रखता है। यह कम पानी और कम रोशनी में अच्छी तरह से बढ़ जाता है। अलग-अलग पैटर्न में पाए जाने वाला यह पौधा अक्सर दिमाग को शांत रखने का कार्य करता है। इससे आप टॉक्सिक माहौल से बच सकते हैं।
- आप चाहें तो अपने ऑफिस डेस्क पर मनी प्लांट लगा सकते हैं, जो कि वहां की खूबसूरती को बढ़ाने के साथ-साथ माहौल को भी पॉजिटिव रखेगा। यह सकारात्मक एनर्जी वाला पौधा माना जाता है।
माहौल हो जाएगा खुशनुमा
बता दें कि पौध नेचुरल एयर प्यूरीफायर होते हैं, जो माहौल को खुशनुमा बनाने में मददगार होते हैं, क्योंकि यह टॉक्सिंस को खींचते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं। जिससे ऑफिस के अंदर की हवा की क्वालिटी बेहतर हो सकती है। यह काम करने की क्षमता को बढ़ाने के साथ-साथ स्ट्रेस के स्तर को भी कम करते हैं। यह पौधे आपको शांत महौल प्रदान कर सकता है।
(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। MP Breaking News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है।)