दुनिया में अमीर लोगों की कोई कमी नहीं है। सभी देशों में सबसे अधिक पैसा कमाकर लग्जरी लाइफ जीने वाले लोग भरे पड़े हैं, जो दिन-रात मेहनत करके पैसा जमा करते हैं और अपने परिवार को एक लग्जरी लाइफ़स्टाइल प्रोवाइड करते हैं। कुछ लोग खानदानी अमीर होते हैं, जिनके पास धन-दौलत की कभी कोई कमी नहीं होती। वे जब चाहे, जैसे चाहे वैसे रहते हैं, खाते हैं, पीते हैं, घूमते हैं। बड़े-बड़े देशों में उनकी कंपनी का परचम लहरा रहा है।
पिछले कई आर्टिकल्स में हम आपको भारत सहित दुनिया के सबसे अमीर लोगों के बारे में बता चुके हैं, लेकिन आज हम आपको दुनिया की सबसे छोटी अरबपति के बारे में बताएंगे।
लूसी गुओ
जिनकी लाइफ स्टाइल सुनकर आप सभी को यकीन नहीं होगा, लेकिन उनकी सीधी और सरल जीवनशैली हम सभी के लिए एक प्रेरणा बन सकती है। बेहद कम उम्र में अरबपति महिला का खिताब जीतने वाली लूसी गुओ ने टेलर स्विफ्ट को पछाड़ दिया है। महज 30 साल की उम्र में वह दुनिया की सबसे कम उम्र की सेल्फ मेड अरबपति बन चुकी हैं।
दुनिया की सबसे कम उम्र की सेल्फ मेड अरबपति
फोर्ब्स के अनुसार, इस लिस्ट में उनके दूसरे स्टार्टअप पैसेज में हिस्सेदारी भी शामिल है, जिससे उनकी कुल संपत्ति 1.25 बिलियन डॉलर हो गई है। अरबपति होने के बावजूद वह बहुत ही साधारण और आम लोगों वाली लाइफस्टाइल को जीती हैं, जिससे लोग भी प्रेरित होते हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि लकी बिलेनियर होने के बावजूद किसी महंगी लग्जरी कार में नहीं, बल्कि पुरानी होंडा सिविक कार चलती हैं। वह सेल में या मुफ्त के कपड़े भी पहन लेती हैं क्योंकि लकी का मानना है कि पैसा बर्बाद करना सही नहीं है, जिसे बहुत ही मेहनत से कमाया जाता है। इसलिए साधारण जीवन जीना बेहतर है।
पहनती है सस्ते कपड़े
एक इंटरव्यू के दौरान लूसी गुओ ने यह भी बताया था कि उनके पास एक या दो ही डिजाइनर ड्रेस हैं, जिन्हें वह खास ऑक्शन में पहनती हैं। इसके अलावा वह कमर्शियल विमान में सफर करती हैं। वह Shein वेबसाइट से कपड़े खरीदती हैं, जो कि आम लड़कियों के बीच बहुत फेमस वेबसाइट है। यहां से सस्ते दामों पर अच्छे और फैशनेबल कपड़े मिल जाते हैं। बता दें कि लूसी अमेरिकी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और स्केल AI की संस्थापक हैं। इंटरव्यू के दौरान अपने पहनावे को लेकर बातचीत करते हुए उन्होंने कई सारी बातें और भी कहीं। उन्होंने बताया कि वह मुफ्त भाव वाली नीति को अपनाती हैं।





