आज 5 फ़रवरी, बुधवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव टॉपर्स को स्कूटी और लैपटॉप प्रदान करेंगे। इसके बाद, 15 फरवरी तक छात्र-छात्राओं को लैपटॉप की राशि भी प्रदान कर दी जाएगी।
बता दें कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 के टॉपर्स लगभग एक साल से इस योजना का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों की सूची भी तैयार कर ली गई है। आज मुख्यमंत्री इन छात्रों को सम्मानित करेंगे।