Thu, Dec 25, 2025

LIVE BUDGET 2023 : सीतारमण ने पेश किया ‘अमृत काल’ का पहला बजट, आयकर में छूट का ऐलान, नई लघु बचत योजना की घोषणा, युवाओं को भत्ता, जानें अपडेट्स

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Last Updated:
LIVE BUDGET 2023 : सीतारमण ने पेश किया ‘अमृत काल’ का पहला बजट, आयकर में छूट का ऐलान, नई लघु बचत योजना की घोषणा, युवाओं को भत्ता, जानें अपडेट्स

Union Budget 2023 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट पेश हो चुका है। भाषण की शुरुआत में उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि “अमृत काल का पहला बजट” है। बजट में मिडिल क्लास के लिए कई घोषणा हुई है। इसके साथ ही टैक्सपेयर को बड़ी सौगात मिली।

रोजगार के मौके शुरू करने सहित अर्थव्यवस्था की स्थिरता और युवाओं छात्रों के फोकस के लिए निर्मला सीतारमण ने इसे विकास का बजट कहा है। [le id=”7″]

आइए जानते हैं लाइव अपडेट और अन्य प्राथमिकताएं

• प्राथमिकता 2- अंतिम छोर और अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना
• आकांक्षी जिले और ब्लॉक कार्यक्रम
• प्रधानमंत्री पीवीटीजी विकास मिशन – विशेष रूप से संवेदनशील समाज-समूहों के विकास के लिए सुरक्षित आवास , पेयजल, पोषण, सड़क, दूरसंचार, संधारणीय आजीविका जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसमें 15 हजार करोड़ की राशि अगले तीन वर्ष के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी

प्राथमिकता 3 अवसंरचना एवं निवेश

• प्रभावी पूंजीगत व्यय – 13.7 करोड़ लाख बजट होगा