बारिश का मौजम चल रहा है और ऐसे में घूमने का मजा ही कुछ अलग होता है। बारिश के मौसम में लोग सबसे ज्यादा पानी वाली जगह पर जाना पसंद करते हैं। ऐसे में भोपाल में सावन के महीने में बारिश की झड़ी लगने की वजह बड़ा तालाब लबालब हो गया है। काफी लोग यहां घूमने के लिए आते हैं। लबालब पानी की वजह से आज भदभदा डेम के गेट खोलना पड़ गए।
सीहोर में पलटी भोपाल से इंदौर आ रही बस, कई लोग घायल, 5 गंभीर को हमीदिया में किया रेफेर
आज दोपहर 12 बजे भदभदा डेम (Bhadbhada Dam) के 2 गेट खोल दिए गए। ऐसे में यहां का नजारा देखने लायक हो गया है। यहां डेम के गेट खोलने की जानकारी नगर निगम द्वारा दी गई है। डेम खोलने के बाद यहां पर आसपास पुलिस बल और निगम अमला तैनात किया गया है। अभी यहां वाहनों के आने पर भी रोक लगा दी गई है। लेकिन डेम का गेट खोलने की खबर मिलते ही काफी लोग यहां का नजारा देखने के लिए आ गए।
भोपाल में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुये शहर में जल भराव की स्थित पैदा न हो इसके लिए भोपाल स्थित भदभदा डैम कंट्रोल रूम पहुंचकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर डैम के दो गेट खुलवाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।#Bhopal #bhadbhadadam pic.twitter.com/4AyI6Kikxy
— विश्वास कैलाश सारंग (मोदी का परिवार) (@VishvasSarang) July 23, 2022
1666.80 फीट पहुंचा पानी –
इतना ही नहीं यहां का जायजा लेने के लिए महापौर मालती राय और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विशवास सारंग पहुंचे। जानकारी के मुताबिक, आज से पहले 12 जुलाई 2016 को भदाभदा के गेट खोले गए थे। बताया गया है कि भदभदा डेम की क्षमता 1666.60 फीट है। ऐसे में तेज बारिश की वजह से यहां तालाब का पानी 1666.80 फीट पर आ गया ऐसे में आज डेम के दो गेट खोले गए।
5 साल बाद जुलाई के महीने में खोले गए गेट –
आपको बता दे, जुलाई के महीने में आज 5 साल बाद भदभदा डेम का गेट खोला गया। इससे पहले 12 जुलाई 2016 और 23 जुलाई 2013 में गेट खोले गए थे। वहीं उससे भी पहले 2002, 2003, 2006, 1999 और 1998 में भी भदभदा के गेट खोले गए थे।