MP News : क्रशर कारोबारी पर आयकर विभाग का शिकंजा, खंगाला जा रहा घर

Updated on -
Indore news

MP News : मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के बुढार में एक क्रशर कारोबारी के घर और दफ्तर पर आयकर विभाग की टीम के 20 सदस्यों द्वारा आज यानी बुधवार की सुबह छापेमारी की गई। विभाग की टीम को अधिक संपत्ति होने के साथ-साथ कई बातों की जानकारी मिली थी जिसके बाद टीम ने जांच पड़ताल कर ये कदम उठाया।

अभी टीम के सदस्यों द्वारा मकान और दफ्तर की तलाश करने के साथ दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, गोयल एंड मल्टी ऑपरेटर के साथ छाबड़ा की पार्टनरशिप है। यहां पर भी विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। साथ ही कंपनी की भी कंपनी के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई।

बताया जा रहा है कि क्रशर कारोबारी केशर सिंह छाबड़ा के घर आज 20 सदस्यों की टीम ने छापेमारी की। दरअसल, सुबह सुबह तीन गाड़ियों में आए विभाग के अधिकारी सीधा घर में घुस गए। कारोबारी भी कुछ समझ नहीं पाया। जब तक वह कुछ समझता तब तक टीम ने सभी दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए। अभी कारोबारी से पूछताछ की जा रही है।

मामला कोयला और टीएमटी सरिया से जुड़ा है। इस मामले में केसव सिंह और मोतीलाल गोयल व्यापारिक पार्टनर बताए जा रहे हैं। दरअसल, सतना में मोतीलाल गोयल के कोयला के साथ-साथ पापर्टी डीलिंग और ट्रांसपोर्ट बड़ा कारोबार है जिसे राजेश गुप्ता चलाते हैं।

बड़ी बात ये है कि शहडोल में छापेमारी जबलपुर, इंदौर और भोपाल से आई आयकर विभाग के अफसरों की टीम ने मारा है। सूत्रों द्वारा ये बताया गया है कि टैक्स चोरी के साथ अधिक आय होने की सुचना टीम को मिली थी। इसलिए ये कार्यवाई की जा रही है। अब जल्द ही इस मामले में खुलासा किया जाएगा।


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News