MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

मध्य प्रदेश : 21 साल की न्यूज एंकर लक्षिका डागर बनी गांव की सरपंच, जन्मदिन पर मिला खास तोहफा

Written by:Manuj Bhardwaj
Published:
मध्य प्रदेश : 21 साल की न्यूज एंकर लक्षिका डागर बनी गांव की सरपंच, जन्मदिन पर मिला खास तोहफा

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के पंचायत चुनाव में 21 साल की लड़की ने कमाल कर दिया है। न्यूज एंकर लक्षिका डागर बहुत छोटी उम्र में अपनी गांव की सरपंच बन गई है। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने उज्जैन की चिंतामन जवासिया पंचायत में 487 मतों से सरपंच पद का चुनाव जीत लिया है। हालांकि, अभी राज्य चुनाव आयोग की तरफ से जीत का प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है। उनकी इस जीत के बाद से पूरे गांव में उत्साह और उमंग का माहौल है।

न्यूज एंकर के साथ आरजे भी

21 वर्षीय लक्षिका डागर ने चुनाव में 8 महिला उम्मीदवारों को चुनाव में शिकस्त दी है। लक्षिका के पिता दिलीप डागर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में रीजनल अधिकारी हैं। वह अपने परिवार के साथ उज्जैन जिले की तहसील और ग्राम पंचायत चिंतामन जवासिया में रहती है।

उज्जैन के भारतीय इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में मीडिया की पढ़ाई कर चुकी लक्षिका एक स्थानीय न्यूज चैनल में वह एंकरिंग के साथ-साथ जिले के पहले कम्युनिटी रेडियो ‘रेडियो दस्तक 90.8 FM’ में RJ यानी रेडियो जॉकी की भूमिका भी निभाती हैं।

ये भी पढ़े … पीरियड्स का दर्द समझकर छात्रा टॉयलेट पहुंची तो हो गया बच्चा

विकास करके चुकाऊंगी गांव का एहसान…

पंचायत चुनाव में इस जीत से गदगद लक्षिका ने कहा, “मैं सभी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं. पूरे गांव ने मुझे इतना आशीर्वाद और प्यार दिया है कि मैं उसके लिए हमेशा आभारी रहूंगी। मैं यह एहसान गांव का विकास करके चुकाना चाहूंगी। किसानों की मुख्य समस्या यही होती है कि जंगली पशु उनकी फसलों को बर्बाद कर देते हैं। वहीं, बारिश और ओले से भी फसलें खराब हो जाती हैं, ऐसे में किसानों का कुछ ऋण मुक्त कर पाऊं तो अच्छा रहेगा।”

उन्होंने आगे कहा कि उनके कार्यकाल में सभी की समस्या सुनी जाएगी और उसका समाधान भी किया जाएगा। पहले पंचायत भवन कभी खुला नहीं रहता था, लेकिन अब खुला रहेगा। लक्षिका ने कहा, “इन 5 सालों में इतना बदलाव ला दूंगी कि आगे जब भी कोई दूसरा सरपंच बने, तो लोग उससे बोलें कि लक्षिता जैसा काम करना।”